इंडिया न्यूज,(Film’Kuttey’ New Poster Out): आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बन रही अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा, शार्दुल भारद्वाज और कुमुद मिश्रा स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म से अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हुआ था। वहीं मेकर्स ने इसके बाकी स्टार्स का भी फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। फैंस स्टार्स के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।
Letting the dogs out finally 🦴#Kuttey trailer out tomorrow!
In cinemas 13th January pic.twitter.com/QgHGAOX3z3
— Luv Films (@LuvFilms) December 19, 2022
फिल्म ‘कुत्ते’ के लेटेस्ट पोस्टर को देखकर पता चलता है कि यह फिल्म रफ एंड टफ होने के साथ-साथ रियल होने का दावा करती है। पोस्टर में कुछ हीरो तो कुछ विलेन के बारे में पता चल रहा है। पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर ने कैप्शन में लिखा, ’कुत्तों को अंत में बाहर निकालना…ट्रेलर कल रिलीज होगा’। इसके साथ ही पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी देखी जा रही है. पोस्टर के मुताबिक, फिल्म 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि फिल्म ‘कुट्टे’ का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। यह विशाल भारद्वाज, लव रंजन, रेखा भारद्वाज और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म का संगीत भी विशाल भारद्वाज ने दिया है।