India News Haryana (इंडिया न्यूज), Naga Sobhita Wedding: फाइनली दो दिल मिल ही गए। जी हाँ सुर्खियां बटौर रहे नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाल शादी के बंधन मे बंध चुके हैं। इस खूबसूरत कपल ने हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु रीति-रिवाजों से 8 बजकर 15 मिनट पर शादी रचाई है। शादी होते ही नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। दोनों ही इन तस्वीरों में बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं वहीं दुल्हन भी अलग ही खिल रही हैं।
दरसल शादी की पहली झलक नागार्जुन ने अपने X अकाउंट पर शेयर की। इस पोस्ट में नागार्जुन ने अपनी बहू और बेटे को आशीर्वाद दिया। इस शादी की खास बात ये है कि, नागा चैतन्य ने अपने दादा नागेश्वर राव के खरीदे गए अन्नपूर्णा स्टूडियो में शोभिता धुलिपाला से शादी रचाई। इस खास मौके पर साउथ के कई बड़े सितारें इस शादी का हिसस बने।
जहाँ एक तरफ मैरिज हॉल काफी सुंदर था तो वहीं दूसरी तरफ दुल्हन ने मंडप में पहुँच कर काफी सुर्खियां बटोरीं। शोभिता धुलिपाला ने अपने अहम दिन के लिए गोल्डन कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनकर अलग ही लुक दिया। इसके अलावा सोभिता ने इस चमकती साड़ी पर तीन हैवी नेकलेस, कानों में हैवी झुमके, हाथों में मैचिंग चूड़ियां और सिर पर माथा पट्टी लगाया और इस लुक में एक्ट्रेस बेहद क्लासी और ट्रेडिशनल नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने बाजू बंध भी बांधा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ अगर दूल्हे राजा पर फोकस करें तो उन्होंने गोल्डन कलर का आउटफिट पहना था। इस लुक में नागा चैतन्य भी खूब जच रहे हैं।
शादी से पहले शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं। इन तस्वीरों में भी खूब जच रहे थे कपल। पीले रंग की साड़ी के साथ अपनी मां और दादी के गहने पहन शोभिता अपनी हल्दी सेरेमनी में खूब एंजॉय करती नजर आई थीं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Police Raid On Casino Party : पंचकूला के कालका में…
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाए अनेक कदम महम सहकारी चीनी मिल…
विकसित भारत बनाने की बात नेहरू, इंदिरा, राजीव गाँधी और मनमोहन सिंह ने क्यों नहीं…
पवन शर्मा, चंडीगढ़, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani DC Mahavir Kaushik : भारतीय प्रशासनिक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjeet Singh Dallewal : जगजीत सिंह डल्ले वाल की ये…
ऑनलाइन ठगी करने मामले में गिरोह के दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस…