होम / Gadar-2 Film Shooting गदर-2 फिल्म शूटिंग

Gadar-2 Film Shooting गदर-2 फिल्म शूटिंग

• LAST UPDATED : March 6, 2022

इंडिया न्यूज

Gadar-2 Film Shooting : गदर-2 फिल्म शूटिंग

गदर फिल्म का पहला शूट हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की बफीर्ली वादियों में शूट किया गया। बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक गदर मूवी के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कुछ महीनों पहले शूटिंग सेट की फोटो शेयर की, जिसमें वो सकीना गेटअप में नजर आई।

वहीं उनके पास मौजूद फिल्म के लीड हीरो का रोल कर रहे सनी देओल यानी तारा सिंह और डायरेक्टर अनिल शर्मा भी नजर आए। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म का पहला शेड्यूल हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की बफीर्ली वादियों में शूट किया गया।

Gadar-2 Film Shooting

फिल्म सेट पर अमीषा पटेल सफेद सूट पहने हुए साथ पीले दुपट्टे में नजर आ रही हैं। वहीं उनके पास बैठे सनी देओल महरून कुर्ते सफेद पायजामे और मैचिंग पगड़ी में नजर आ रहे हैं।

Gadar-2 Film Shooting

फिल्म के सेट से फोटो शेयर करते हुए अमीषा पटेल ने लिखा- गदर-2 मुहूर्त शॉट। साथ ही उन्होंने आर्मी जनरल सुरेंद्र सिंह और रोहित जयकाय को टैग करते हुए शूटिंग सेट पर टाइम बिताने के लिए शुक्रिया भी कहा।

Gadar-2 Film Shooting

बगर वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कुछ समय पहले सनी देओल ने डायरेक्टर आर बाल्की के साथ अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म चुप का ऐलान किया था। इस फिल्म में सनी देओल साउथ सुपरस्टार ममूटी के बेटे दलकीर सलमान के साथ नजर आएंगे। फिल्म में सनी देओल के साथ लीड रोल में पूजा भट्ट और श्रेय धनवंतरी होंगी। इसके इलावा सनी देओल फिल्म अपने 2 को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। अमीषा पटेल आखिरी बार सनी देओल के साथ फिल्म भैयाजी सुपरहिट में दिखाई दी थीं।

Gadar-2 Film Shooting

Also Read: Kiara Advani Had a Lot of Fun at Sister Ishita’s Pre Wedding कियारा आडवाणी ने बहन इशिता के प्री वेडिंग पर खूब एन्जॉय किया

Also Read: The Actress Revealed About Her Married Life एक्ट्रेस ने किया, अपनी शादीशुदा जिन्दगी को लेकर खुलासा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT