Categories: मनोरंजन

Ganapath Teaser Out : टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ का टीजर रिलीज़, एक्शन करते दिखें एक्टर

इंडिया न्यूज,(Ganapath Teaser Out): बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ बहुत जल्द फिल्म ‘गणपथ’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वो धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही इस टीजर ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है।

टाइगर ने रिलीज किया ‘गणपत’ का टीजर

फिल्म के इस धमाकेदार टीजर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ अकाउंट ने लिखा, ‘ऐसी एक दुनिया जहां आतंक का है राज, वहां गणपत आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज शानदार एंटरटेनर 20th अक्टूबर 2023 को रिलीज कर रहा हूं! इस दशहरे सिनेमाघरों में करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टीजर में टाइगर एक बार फिर एक्शन हीरो के रूप में दिखे। फैंस टीजर को देखकर ना सिर्फ फिल्म बल्कि एक्टर की बॉडी की भी काफी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘फाइनली हमारा इंतजार खत्म हुआ।’ वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘बाप रे रोंगटे खड़े हो गए।’ वहीं एक और फैन ने लिखा कि, ‘ये तो बवाल है।’

कृति सेनन के साथ दिखेंगे टाइगर

आपको बता दें कि टाइगर की यह फिल्म भी एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। बता दें कि दोनों की जोड़ी फिल्म ‘हीरोपंती’ में भी नजर आई थी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इसके अलावा टाइगर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक इसमें खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। वहीं टाइगर के फैंस उनकी दोनों फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें : Sidharth Kiara Wedding Song: सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग का स्पेशल सॉन्ग यूट्यूब पर हुआ अपलोड

Connect With Us : Twitter, Facebook

Kanchan Rajput

Share
Published by
Kanchan Rajput

Recent Posts

HSGMC चुनावों में हर वार्ड से एक ही प्रत्याशी उतारने और सर्वसम्मति से विजयी बनाने हेतु एक मंच पर आए कई गुट

प्रत्येक सीट पर एक ही प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में, सर्वसम्मति से हो विजयी :…

15 mins ago

Panipat News : रात 10 बजे के बाद डीजे व लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी, उल्लघंना करने पर होगी सख्त कार्रवाई

आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…

3 hours ago