इंडिया न्यूज,(Gandhi Godse Ek Yudh Trailer Out ): हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्मकारों की जब भी चर्चा होगी तो उसमें राजकुमार संतोषी का नाम भी शामिल होगा। लंबे समय बाद राजकुमार संतोषी फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।11 जनवरी को ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के विचारों के बीच कड़ा संघर्ष दिखाया गया है।
2 जनवरी को डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का टीजर सामने आया था। तभी से हर कोई इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। ऐसे में अब दर्शकों की डिमांड पर फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 3 मिनट 10 सेकेंड के इस फिल्म के ट्रेलर में आप भारत के उस दौर में पहुंचेंगे, जहां आजादी के बाद बंटवारे की स्थिति बनी रही।
किस तरीके से महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे बीच तनाव शुरू हुआ और क्यों गोडसे गांधी के विचारों के खिलाफ थे। ऐसे कई दिलचस्प किस्से आपको गांधी गोडसे एक युद्ध के इस शानदार ट्रेलर में आसानी से देखने को मिलेंगे। गाधी और गोडसे की अलग-अलग विचार धाराओं को भी ये फिल्म दर्शाती हुई नजर आती है। राजकुमार संतोषी की इस फिल्म के ट्रेलर से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कमाल कर सकती है।
ट्रेलर रिलीज होने के बाद हर तरफ राजकुमार संतोषी की ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ की चर्चा हो रही है। गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गुजराती फिल्म निर्देशक दीपक अंतानी इस फिल्म में महात्मा गांधी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जबकि नाथूराम गोडसे का किरदार चिन्मय मांडेलकर ने निभाया है। मालूम हो कि इस फिल्म से राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी भी डेब्यू करती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें : Bhool Bhulaiyaa 3: भूषण कुमार ने बताया कब शुरू होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग