Categories: मनोरंजन

Gaslight Release Date : सारा अली खान और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘गैसलाइट’ की रिलीज डेट आई सामने

इंडिया न्यूज,(Gaslight Release Date out): बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे सारा अली खान और विक्रांत मैसी फिल्म ‘गैसलाइट’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों सितारों के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘गैसलाइट’ की रिलीज को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, सारा अली खान और विक्रांत मैसी की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। आइए जानते हैं सारा अली खान और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘गैसलाइट’ कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।

फिल्म ‘गैसलाइट’ की रिलीज डेट

सारा अली खान और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘गैसलाइट’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 मार्च, 2023 को डायरेक्ट स्ट्रीम होगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अली खान अपनी दादी और वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। इसी दौरान फिल्म ‘गैसलाइट’ की रिलीज डेट अनाउंसमेंट होता है। बताते चलें कि शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ बीती 3 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई है।

फिल्म ‘गैसलाइट’ है साइकोलॉजिकल थ्रिलर

पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गैसलाइट’ में सारा अली खान और विक्रांत मैसी के अलावा चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म ‘गैसलाइट’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिल्म ‘गैसलाइट’ के अलावा फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ के साथ-साथ जगन शक्ति और लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म में काम करती नजर आएंगी। वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्म ‘गैसलाइट’ के अलावा ‘जिगरी यार’, ‘मुंबईकर’, ‘सेक्टर 36’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : Benefits of Mango for Skin: त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए डाइट में आम को शामिल करें

Connect With Us : Twitter, Facebook

Kanchan Rajput

Share
Published by
Kanchan Rajput

Recent Posts

PGIMS Rohtak : घर के पास से मिलेगा पीजीआई के स्पेशलिस्ट चिकित्सक से इलाज, जानें PGIMS रोहतक की नई पहल  

पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…

3 hours ago

Detective Staff Palwal की शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, लाखों की शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…

3 hours ago