इंडिया न्यूज,(Gaslight Trailer Released): बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। सारा अली खान अपनी लाजवाब एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। सारा अली खान आने वाले समय में फिल्म ‘गैसलाइट’ में नजर आने वाली हैं। इसी बीच सारा की अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘गैसलाइट’ के इस ट्रेलर में सारा के साथ बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह भी नजर आ रहे हैं।
सोमवार को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ‘गैसलाइट’ के इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान फिल्म में विकलांग लड़की मीसा का किरदार निभा रही हैं। वहीं रेणुका के रोल में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह सारा की सौतेली मां का रोल प्ले कर रही हैं। वहीं, अभिनेता विक्रांत मेसी सारा के पिता के बॉडीगार्ड की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ‘गैसलाइट’ की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। जिसमें मिसा के पिता का खून कर दिया जाता है।
अपने पिता की तलाश में मिसा को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘गैसलाइट’ का ये ट्रेलर काफी रोमांचक और शानदार है। साथ ही इस फिल्म में सारा का किरदार सबसे अलग और चैलेंजिंग माना जा रहा है।
‘गैसलाइट’ का ट्रेलर सामने आने के बाद हर कोई इस फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बता दें कि सारा अली खान, विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह की ‘गैसलाइट’ फिल्म इस महीने में 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ‘गैसलाइट’ के ट्रेलर ने फैंस की एक्साटमेंट को भी दोगुना कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Payal Ghosh shared ‘suicide note’: पायल घोष ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ‘सुसाइड नोट