होम / Ghoomer Movie : आर. बाल्की की फिल्म ‘घूमर’ 18 अगस्त को होगी रिलीज

Ghoomer Movie : आर. बाल्की की फिल्म ‘घूमर’ 18 अगस्त को होगी रिलीज

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Ghoomer Movie, मुंबई : सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्मकार आर. बाल्की की फिल्म “घूमर” 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं के अनुसार फिल्म में ‘पैराप्लेजिया’ (शरीर के अंगों पर असर डालने वाली बीमारी) से ग्रस्त खिलाड़ी (खेर) के अपने कोच (बच्चन) के मार्गदर्शन में क्रिकेटर बनने की कहानी दिखाई गई है।

लाइफ, लॉजिक का खेल नहीं…मैजिक का खेल

फिल्म में ‘पैराप्लेजिया’ गेंदबाज की भूमिका निभाने वाली खेर ने बाएं हाथ में क्रिकेट की गेंद पकड़े हुए अपना पोस्टर ट्विटर पर साझा किया, जिसमें उनके बराबर में बच्चन खड़े हैं। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “लाइफ, लॉजिक का खेल नहीं…मैजिक का खेल है। घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।” बाल्की ने राहुल सेनगुप्ता और ऋषि विरमानी के साथ फिल्म की पटकथा लिखी है। फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी ने भी अभिनय किया है।

यह भी पढ़ें : OMG 2 Trailer Video Review Update : विवादों के बीच रिलीज हुआ OMG-2 का ट्रेलर

यह भी पढ़ें : Sanjay Dutt First Punjabi Film : संजय दत्त करने जा रहे गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी पहली पंजाबी फिल्म

यह भी पढ़ें : The Crew : फिल्म ‘द क्रू’ में कॉमेडियन कपिल शर्मा भी आएंगे नजर

यह भी पढ़ें : Fukrey 3 Release Date : एक दिसंबर को रिलीज होगी ‘फुकरे 3’

Tags: