होम / Golden Globe Awards 2023: साउथ सिनेमा की फिल्म RRR के ‘नातू नातू’ गाने ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार

Golden Globe Awards 2023: साउथ सिनेमा की फिल्म RRR के ‘नातू नातू’ गाने ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार

BY: • LAST UPDATED : January 11, 2023

इंडिया न्यूज़,Golden Globe Awards 2023: जिस पल का हम सभी सांस रोक कर इंतजार कर रहे थे वह आखिरकार आ ही गया। साउथ सिनेमा की फिल्म आरआरआर (RRR) ने ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ इतिहास रच दिया है। फिल्म को तेलुगु गाने ‘नातू नातू’ (Naatu Naatu) के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (Best Original Song) का पुरस्कार मिला है।

फिल्म आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। दुनिया के सबसे चर्चित अवॉर्ड शो ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023’ का आगाज हो चुका है। हर साल की तरह इस साल भी कई फिल्में मुकाबले में हैं। भारत की ओर से साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर भी ‘गोल्डन ग्लोब 2023’ के नामांकन में है।

दुनिया भर के लोगों को नाचने पर मजबूर किया इस गाने ने

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस गाने ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई है. सिनेमाघरों में लोग मुश्किल से खुद को इस गाने पर नाचने से रोक नहीं पाए जब यह स्क्रीन पर चला। दुनिया भर के कई वीडियो इस बात की गवाही देते हैं।

अब, नातू नातू की जीत के बाद, लोग इस बड़ी उपलब्धि के लिए जश्न मना रहे हैं और बधाई दे रहे हैं

एक यूजर ने लिखा, “वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के लिए इतिहास बनाने में एक अच्छी तरह से योग्य पुरस्कार…”

दूसरे यूजर ने लिखा, “यह फिल्म मेरे लिए बहुत खुशी लेकर आई !!! बहुत खुश हैं कि वे जीत गए!!!”

गोल्डन ग्लोब 2023 में फिल्म को दो श्रेणियों में नामांकन मिला था

बता दें कि गोल्डन ग्लोब 2023′ पुरस्कार में फिल्म ‘आरआरआर’ को दो श्रेणियों में नामांकन मिला था, जिनमें एक ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म- गैर अंग्रेजी’ और दूसरा ‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत-चलचित्र’ शामिल हैं। खास बात यह है कि फिल्म ‘आरआरआर’ इस पुरस्कारों में नामांकन पाने वाली दो दशक से ज्यादा वक्त में पहली भारतीय फिल्म है।

इससे पहले ‘विदेशी भाषा’ श्रेणी में फिल्मों ‘सालाम बॉम्बे!’ (1988) और ‘मॉनसून वेडिंग’ (2001)। इन दोनों फिल्मों का निर्देशन मीरा नायर ने किया था। ये दोनों ही फिल्में ‘आरआरआर’ से पूरी तरह से अलग हैं।

यह भी पढ़ें : Joshimath : प्रभावित परिवार को दिए जांएगे डेढ़ लाख रुपये

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT