इंडिया न्यूज,(Gumraah Box Office Collection Day 1): आदित्य रॉय कपूर की डबल रोल वाली फिल्म ‘गुमराह’ 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मृणाल ठाकुर फिल्म में मुख्य अभिनेत्री हैं। वर्धन केतकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही धूम नहीं मचाई। इस वजह से फिल्म की ओपनिंग भी काफी खराब रही है। फिल्म को पहले दिन सिनेमाघरों में नाममात्र के दर्शक मिले। आइए यहां जानते हैं कि ‘गुमराह’ ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये बटोरे।
‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को छोड़कर इस साल अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तमाम बड़ी बजट की फिल्मों को बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद मुंह की खानी पड़ी है। हालांकि इस बीच अजय देवगन की ‘भोला’ ने ही ठीक-ठाक कलेक्शन किया है बाकी अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ से लेकर कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ को दर्शकों ने नकार दिया। वहीं अब आदित्य रॉय कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘गुमराह’ ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई है। इस बीच फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर ‘गुमराह’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को शेयर किया है। इस हिसाब से फिल्म की शुरुआत काफी कमजोर रही है और आदित्य रॉय की फिल्म गुड फ्राइडे के ओपनिंग डे पर छुट्टी होने के बावजूद महज 1.10 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि फिल्म को दूसरे और तीसरे दिन एक चमत्कारी बदलाव की जरूरत है।
50 करोड़ के बजट में बनी ‘गुमराह’ तमिल फिल्म ‘थडम’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर के अलावा रोनित रॉय ने भी अहम रोल प्ले किया है। रोनित ने फिल्म में एसपी का किरदार निभाया है। वहीं मृणाल भी पुलिसवाली बनी हैं फिल्म की कहानी एक मर्डर को लेकर बुनी गई है। जिसमें आदित्य रॉय कपूर और उनका हमशक्ल को लेकर काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। फिल्म का सेकेंड हाफ और क्लाइमेक्स बेहतर है।
यह भी पढ़ें : Shahid Kapoor And Kriti Sanon Film: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट,
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former MP Krishna Lal Panwar : हरियाणा से पूर्व राज्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदिता कौशिक की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala Central Jail : अंबाला का सेंट्रल जेल अक्सर सुर्खियों में…
150 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को उपलब्ध होगी आधुनिक गर्म जैकेट व रिर्चाजेबल टोर्च : एसपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gohana Suicide News : सोनीपत जिले के गोहाना में जींद बाईपास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mobile User: मोबाइल यूजर्स के लिए एक अहम सूचना है।…