होम / Aamir Khan : बच्चे नहीं होते तो फिल्में छोड़ देता: आमिर खान

Aamir Khan : बच्चे नहीं होते तो फिल्में छोड़ देता: आमिर खान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Aamir Khan, मुंबई अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि अगर उनके बच्चे नहीं होते तो उन्होंने फिल्म बनाना छोड़ दिया होता क्योंकि वह अपने परिवार और प्रियजनों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाने के कारण खुद से ‘नाराज और चिढ़’ महसूस करने लगे थे।

खान ने कहा कि लगभग ढाई साल पहले उन्हें एहसास हुआ कि सिनेमा के प्रति उनका जुनून उनके जीवन पर हावी हो गया है, जिसमें बच्चों-जुनैद खान, इरा खान और आजाद राव खान के साथ उनका रिश्ता भी शामिल है।

मैंने अपने रिश्तों को पर्याप्त समय नहीं दिया

उन्होंने यहां ‘अमृत रत्न 2023’ कार्यक्रम में कहा, ‘करीब ढाई साल पहले, मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने जुनून में इतना खो गया था कि मैंने अपने रिश्तों को पर्याप्त समय नहीं दिया। मैं परेशान और दुखी था। अगर मेरे बच्चे नहीं होते तो मैंने फिल्में छोड़ दी होतीं। मैं खुद से नाराज था और चिढ़ महसूस कर रहा था।’’

यह भी पढ़ें : Amitabh Bachchan Birthday : महानायक अमिताभ बच्चन हुए 81 वर्ष के

यह भी पढ़ें : Superstar Rajinikanth : अपनी 170वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT