होम / Happy Birthday Pooja : एक दोस्त को खोने के बाद शराब पीना शुरू किया था

Happy Birthday Pooja : एक दोस्त को खोने के बाद शराब पीना शुरू किया था

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 24, 2022

Happy Birthday Pooja: अभिनेत्री Pooja Bhatt अपना 50वां जन्म दिन मना रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में पूजा ने अच्छा खासा नाम कमाया है। उन्होंने फिल्मी करियर की शुरूआत ‘डैडी’ से की थी फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर न्यू फेस आफ ईयर का अवॉर्ड भी मिला। एक्टिंग के साथ साथ उन्होंने पिता Mahesh Bhatt के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैं। पूजा भट्ट की जिंदगी विवादों से घिरी हुई है। उन्होंन 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था।

पूजा भट्ट महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी हैं। उनकी मां का असली नाम लॉरेन ब्राइट था। पूजा भट्ट का एक भाई राहुल भट्ट हैं। महेश भट्ट और किरण की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली। दोनों बाद में अलग हो गए थे। जिसके बाद महेश भट्ट ने सोनी राजदान से शादी किया। महेश और सोनी की बेटी आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं। पूजा भट्ट और आलिया भट्ट दोनों के रिश्तें काफी अच्छे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर करती रहती हैं।

सफल नहीं हो पाई शादी Happy Birthday Pooja

पूजा की लव लाइफ की बात करें तो पूजा अभिनेता रणवीर शौरी के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों कई साल तक लिव-इन में रहें पर बाद में दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए। जिसके कारण दोनों अलग हो गए। वहीं पूजा भट्ट ने 2003 में मनीष मखीजा से शादी की थी। दोनों की शादी 11 साल तक ही चल सकी। बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था।

दोस्त को खोने के बाद शराब पीना शुरू किया Happy Birthday Pooja

Happy Birthday Pooja

यह भी कहा जाता है कि 16 साल की उम्र में ही पूजा शराब पीने लगी थी। उन्हें शराब की लत लग गई थी। बहुत बाद पूजा ने शराब छोड़ने का फैसला किया। साल 2016 में पूजा ने शराब को छोड़ने की कसम खा ली। शराब छोड़ने की बात को उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर रखा था। कहा जाता है कि पूजा ने अपने एक दोस्त को खोने के बाद शराब पीना शुरू किया था लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने शराब को छोड़ दिया।

सड़क, जानम, गुनहगार, हम दोनों, चाहत, तमन्ना, बॉर्डर, जख्म जैसी कई फिल्मों में पूजा ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। वहीं उन्होंने 49 साल की उम्र में वेबसीरीज बॉम्बे बेगम से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पाप’ से उन्होंने डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा था Happy Birthday Pooja

Happy Birthday Pooja

Read more: Sukesh Chandrasekhar मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है

Read more: Sunny Leon New Song : ‘शर्म लिहाज तूने बेच खायो’ हो रहा है खूब वायरल

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT