India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harbhajan Singh: ‘The Kapil Sharma Show’ ये वो कार्येक्रम है जिसे देखकर आप अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाते। लेकिन इसी शो में एक ऐसी हरकत हुई जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे, इस शो में दोनों ने ही एक दूसरे के गड़े मुर्दे उखाड़े और कई बड़े राज खोले। आपको बता दें कि ये दोनों ही कपिल के शो में अपनी अपनी वाइफ के साथ पहुंचे। अब इसी के चलते इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।दरअसल इस दौरान एक ऐसा मोमेंट बनता है जो काफी मजेदार है।
Pakistan Violence: इस्लामाबाद में थमा विरोध प्रदर्शन, कई मौतों के बाद वापस लौट रहे इमरान समर्थक
दरअसल इस इस वीडियो में हरभजन अपनी वाइफ को Kiss करते हैं, इसके बाद नवजोत सिंह से भी भज्जी पाजी अपनी वाइफ को Kiss करने के लिए कहते हैं। जैसे ही भज्जी पाजी अपनी वाइफ को kiss करते हैं वैसे ही यह देख नवजोत सिंह की वाइफ कहती हैं- “एक्सप्रेशन विथ लव.” इसके बाद हरभजन सिंह कहते हैं- “मैंने शब्दों से ऊपर का काम कर दिया है। पाजी, आप देकर दिखाओ। फिर नवजोत सिंह इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं।
Kalayat: बस मे चढ़ते हुए छात्रा के साथ हुआ बड़ा हादसा, वाहन चालक ने भी दिखाई बदमाशी, जानिए पूरी खबर
इस दौरान नवजोत कौर अपने पति से कहती हैं, क्या तुमने सुना नहीं उसने क्या कहा? आप दे कर दिखाओ। इसके बाद शो में अच्छा खासा हल्ला मच जाता है और नवजोत सिंह सिद्धू मुंह पर उंगली रखकर सभी को चुप रहने का इशारा करते हैं। इसके बाद सिद्धू कहते हैं “भैया, मैं घर पर जाकर दूंगा। इतना ही नहीं जब कपिल ने सिद्धू से पूछा कि क्या वह तीसरे सीजन में फुल-टाइम वापसी करेंगे, तो सिद्धू ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि वह तभी लौटेंगे जब उन्हें अर्चना के बगल में बैठने को मिलेगा। केवल इसी कारण कपिल का ये एपिसोड काफी वायरल रहा।
Cyclone Fengal Alert: हरियाणा पर मंडरा रहा खतरा, चक्रवाती तूफान के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
मुठभेड़ के बाद तीन गो तस्कर गिरफ्तार गो तस्करों ओर पुलिस के बीच हुई दस…
विद्युत क्षेत्र में सुधार और उपभोक्ता हितों को सर्वोपरि रखने पर जोर दिया किफायती एवं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी…
चुनावी घोषणा पत्र के वायदे किये जा रहे हैं पूरे फसल विविधिकरण के क्षेत्र में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chief Secretary Dr. Vivek Joshi : हरियाणा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी…
आने वाले साल में हरियाणा की शिक्षा प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा India…