होम / Harnaz Sandhu Spotted At Airport एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं हरनाज संधू

Harnaz Sandhu Spotted At Airport एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं हरनाज संधू

• LAST UPDATED : March 31, 2022

Harnaz Sandhu Spotted At Airport : एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं हरनाज संधू

इंडिया न्यूज, मुंबई

हरनाज कौर संधू पंजाब की रहने वाली हैं, जिन्होंने वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल कर भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया।

हरनाज कौर संधू के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद पूरा देश झूम उठा था और लोगों ने हरनाज को ढेरों आशीर्वाद भी दिए। (Harnaz Sandhu Spotted At Airport)हरनाज कौर संधू के पहले अभिनेत्री लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल किया था।

Harnaz Sandhu Spotted At Airport

हरनाज कौर संधू वर्तमान समय में मात्र 21 वर्ष की है। कहा जा रहा है कि हरनाज कौर संधू ने बचपन से ही मिस यूनिवर्स बनने का तय कर लिया था। हरनाज कौर सिद्धू पंजाब की रहने वाली बहुत ही गॉर्जियस लेडी है। हरनाज कौर संधू एक मॉडल होने के साथ-साथ एक विद्यार्थी भी है।

Harnaz Sandhu Spotted At Airport

अभी वह M.A. की पढ़ाई कर रही है। इतना ही नहीं हरनाज कौर संधू ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के रूप में भी काम किया।(Harnaz Sandhu Spotted At Airport) बतौर एक्टर कई पंजाबी फिल्मों में भी इस अभिनेत्री ने काम किया इनकी कई फिल्में सुपरहिट भी रही। हरनाज कौर संधू को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यंहा देखें उनसे सम्बंधित वीडियो

Harnaz Sandhu Spotted At Airport

Also Read: Kangana Ranaut Spotted Outside of Bandra Office बांद्रा ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं कंगना रनौत

Also Read: Ranbir Kapoor Spotted At Bandra बांद्रा में स्पॉट हुए रणबीर कपूर

Connect With Us : Twitter Facebook