इशिका ठाकुर, Haryana News : करनाल के एक निजी पांच सितारा होटल में शुक्रवार को फैशन नाइट का आयोजन किया गया। इस मौके पर खूबसूरत मॉडल्स सहित पंजाबी फिल्म अभिनेता व गायक जस्सी गिल और बब्बल राय ने भी पहली बार रैंप पर जलवा बिखेरा। फैशन जगत के सेलेब्रिटी डिजायनर राजदीप राणावत ने फैशन नाइट के लिए कलरफुल कलेक्शन डिजायन किया था। राणावत ने कहा कि रैंप पर म्यूजिक की गूंजती आवाज पर देशभर की कई मॉडलों ने भी वॉक किया।
फैशन शो का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा, जिसमें रैंप पर खूबसूरत मॉडल्स ने भी जस्सी गिल और बब्बल राय के साथ अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। शो के मॉडल्स की ड्रेस डिजायन करने वाले राजदीप ने कहा कि शहर के युवा पीढ़ी की सोच वे बेहतर तरीके से समझते हैं। करनाल अपनी पारम्परिक व मॉडर्नता के मिश्रण के लिए विश्वभर में जाना जाता है और कुछ ऐसा ही संगम शो का थीम रहा। कोविड-19 के बाद आज की बीपी फैशन नाइट का थीम प्राइड लिविंग पर रखा है।
इन दिनों सलमान खान के साथ लीड रोल की शूटिंग में व्यस्त जस्सी गिल ने कहा कि पंजाबी फिल्मों का लोगों में काफी उत्साह बढ़ रहा है व युवाओं में फिल्मों व फैशन का काफी क्रेज है, ऐसे में ब्लेंडर्स प्राइड जैसे फैशन नाइट्स शहर में खुशनुमा माहौल का सृजन करती है ।
शो के संयोजक कलाकार सिंगर बब्बल राय ने कहा कि जैसे ही दिल्ली से बाहर निकलते हैं तो हरियाणा की मिट्टी की अलग ही सुगंध मिलती है और हरियाणा और पंजाब एक जैसा ही लगता है, इसीलिए वह अपने गानों के द्वारा सोशल मैसेजेस देते रहते हैं।
ब्लेंडर प्राइड फैशन नाइट पर रैंप वॉक करने करनाल पहुंचे। दोनों कलाकारों ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि करनाल उन्हें अपने घर जैसा लगता है। वह यहां काफी आते जाते रहते हैं। जस्सी गिल ने इस मौके पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर गहरा दुख जताया और कहा कि उनकी हत्या फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा है।
यह भी पढ़ें : देश में एक बार फिर बढ़ा कोरोना, आज इतने केस
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajya Sabha MP Rekha Sharma : आज राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government : हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
इनसे 89 अवैध देसी पिस्तौल, 60 जिंदा रौंद व 3 मैग्जीन बरामद की गई हत्या…
बैठक के दौरान ब्लॉक समिति के 7 वार्डों का समर्थन मिलने के बाद सोनिया केशव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…