Categories: मनोरंजन

Hema Malini reached Vrindavan on Holi: हेमा मालिनी होली पर वृंदावन के राधा रमण मंदिर में गई, रिलीज किए भजन

इंडिया न्यूज,(Hema Malini reached Vrindavan’s Radha Raman temple on Holi): बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक जमाने में हेमा मालिनी ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया था। लोग उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने थे। आजकल एक्ट्रेस राजनीति में बिजी हैं। हाल ही में हेमा मालिनी ने राधा रमण मंदिर, वृंदावन का दौरा किया जहां उन्होंने भगवान कृष्ण और माता राधा की पूजा की। हेमा मालिनी ने इस मंदिर से होली के लिए 2 गाने ‘श्याम रंग में’ और ‘अच्युतम केशवम’ भी रिलीज किए हैं। मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने इन 2 गानों के बारे में बताया है।

हेमा मालिनी ने कही ये बात

हेमा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘मैं आप सभी को होली की शुभकामनाएं देती हूं। होली के अवसर पर मैंने दो गीत गाए हैं, जो कवि नारायण अग्रवाल द्वारा लिखे गए हैं और संगीत विवेक प्रकाश ने तैयार किए हैं। मैं इन दो सुंदर गीतों को गाकर बहुत खुश हूं। एक बार फिर आप सभी को होली की।’ वहीं गीत लिखने वाले कवि नारायण ने कहा, ‘यह होली मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मैंने दो भजन लिखे हैं। मुझे आशा है कि आपको यह प्रस्तुति पसंद आएगी। यह एक होली विशेष गीत है। मेरी इच्छा थी कि वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर में भजन जारी हो। मैं हेमा मालिनी का बहुत आभारी हूं।’

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं हेमा मालिनी

बता दें कि हेमा मालिनी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को सीता और गीता, संन्यासी, धर्मात्मा, प्रतिज्ञा, शोले, त्रिशूल जैसी हिट फिल्में दी हैं। मालूम हो कि हेमा मालिनी ने दिव्या भारती और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘दिल आशना है’ का निर्माण और निर्देशन भी किया है। वहीं हेमा मालिनी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें : Sumbul and Fahman Holi : सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें, लोगों पर पानी बरसाती नजर आईं सुंबुल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Kanchan Rajput

Share
Published by
Kanchan Rajput

Recent Posts

PGIMS Rohtak : घर के पास से मिलेगा पीजीआई के स्पेशलिस्ट चिकित्सक से इलाज, जानें PGIMS रोहतक की नई पहल  

पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…

9 hours ago

Detective Staff Palwal की शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, लाखों की शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…

10 hours ago