होम / Heropanti 2’s Jalwanuma Song Teaser Released : टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती-2 के जलवानुमा गाने के टीजर को कू अकाउंट पर किया शेयर

Heropanti 2’s Jalwanuma Song Teaser Released : टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती-2 के जलवानुमा गाने के टीजर को कू अकाउंट पर किया शेयर

• LAST UPDATED : April 2, 2022

Heropanti 2’s Jalwanuma Song Teaser Released : टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती-2 के जलवानुमा गाने के टीजर को कू अकाउंट पर किया शेयर

Heropanti 2’s Jalwanuma Song Teaser Released: बॉलीवुड अभिनेता Tiger Shroff  की आने वाली फिल्म Heropanti 2  के नये गाना Jalwanuma का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टाइगर श्राफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ Tara Sutaria and Nawazuddin Siddiqui की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म के नए गाने का नाम जलवानुमा का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ तारा सुतरिया के साथ इमोशनल-रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को ए आर रहमान ने कंपोज किया है और पूजा तिवारी और जावेद अली ने गाया है। Heropanti 2’s Jalwanuma Song Teaser Released

जलवानुमा गाने के टीजर को टाइगर श्रॉफ ने अपने कू अकाउंट पर शेयर किया है। गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ बबलू के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।

READ ALSO:  Use Of Fruit Peels: फलों के छिलके के इस्तेमाल से आप पा सकते हैं निखरी त्वचा

READ MORE :Wearing Clothes of These Colors in Navratras Will Fulfill Your Wish नवरात्रों में इन रंगों के वस्त्र पहनने से पूरी होगी मनोकामना

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT