होम / ‘Hichki’ Song: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ह Sapna Choudhary का ‘हिचकी’ सॉन्ग

‘Hichki’ Song: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ह Sapna Choudhary का ‘हिचकी’ सॉन्ग

BY: • LAST UPDATED : February 23, 2022

‘Hichki’ Song: मशहूर हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनके लटके झटकों ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है। आज उनके फैन्स हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं । उन्होंने एक नया गाना रिलीज किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सपना का ‘Hichki’ Song

सपना चौधरी का हिचकी सॉन्ग 15 फरवरी को रिलीज हुआ था। इस गाने ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रखी है। इस गाने के वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सपना घाघरा-चोली पहने बेहद देसी लुक में नजर आ रही हैं। हरियाणवी सॉन्ग हिचकी में एक्ट्रेस अपने देसी डांस से लोगों को लुभा रही हैं। उनके गाने ने रिलीज के एक दिन में ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। ड्रीम्स एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए सपना चौधरी के वीडियो को खबर लिखे जाने तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

वीडियो में सपना के साथ विवेक राघव ‘Hichki’ Song

‘हिचकी’ गाने के वीडियो में उनके साथ Vivek Raghav नजर आ रहे हैं। इसमें दोनों पति-पत्नी की भूमिका निभा रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस का पेट भरा हुआ है। जिसे घरवाले मना रहे हैं और सपना भी काफी खुश हैं और वह विवेक राघव का बेसब्री से इंतजार करती हैं। ये गाना बहुत ही इमोशनल तरीके से दिल को छू जाता है। दोनों कलाकारों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिलती है जो दर्शकों का दिल जीतने के लिए काफी है।

'Hichki' Song

‘हिचकी’ यूके हरियाणवी ने गाया ‘Hichki’ Song

‘हिचकी’ गाने की मेकिंग की बात करें तो इसे यूके हरियाणवी ने गाया है। उनकी आवाज में ये गाना बेहद खूबसूरत बन गया है। इसके बोल राजू ने लिखे हैं। इस गाने का म्यूजिक जीआर म्यूजिक ने दिया है और निर्देशन की जिम्मेदारी फरिस्ता ने ली है।

‘Hichki’ Song

Also Read: Corona Recent News Today थमती लहर में आज इतने केस

Also Read: Share Market 23 February 2022 सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा

Connect With Us: Twitter Facebook