होम / Brahmastra Part 2: क्या ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में ऋतिक रोशन देव का किरदार निभाते दिखाई देंगे? इंटरव्यू के दौरान हुआ खुलासा

Brahmastra Part 2: क्या ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में ऋतिक रोशन देव का किरदार निभाते दिखाई देंगे? इंटरव्यू के दौरान हुआ खुलासा

• LAST UPDATED : September 27, 2022

इंडिया न्यूज, Brahmastra Part 2: बॉलीवुड फेमस एक्टर ऋतिक रोशन ने खुलासा किया कि वो अयान मुखर्जी द्वारा निर्मित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के सीक्वल में दिखाई दे सकते हैं। एक इंटरव्यू में ऋतिक से ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट में काम करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा जिससे कन्फर्म हो गया कि वो ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में दिखाई देंगे।

ऋतिक की आने वाली फिल्म ‘फाइटर’

एक इंटरव्यू में बात करते हुए ऋतिक से ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में उनको कास्ट किए जाने पर भी सवाल किया गया। ऋतिक ने इसपर रियेक्ट करते हुए कहा ‘क्या हो रहा है? कुछ नहीं हो रहा। मेरी अगली आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ है। इसके बाद इन प्रोजेक्ट्स के बारे में सोचूंगा जिनके बारे में आप बात कर रहे हो। फिंगर्स क्रॉस्ड। ‘ब्रह्मास्त्र’ का दूसरा पार्ट देव पर बनने वाला है।

यह भी पढ़ें : Dadasaheb Phalke Award: आशा पारेख को किया जायेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित, आशा भोसले के बाद ये अवार्ड लेने वाली पहली महिला

फैंस इस बात का लगा रहे अंदाजा

‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज होने के बाद फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि क्या ऋतिक इस फिल्म के दूसरे पार्ट में देव की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए ऋतिक के अलावा फैंस रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन के नाम का भी अंदाजा लगा रहे थे। अभी ऋतिक द्वारा कुछ कन्फर्म तो नहीं किया गया लेकिन फैंस इस बात से उम्मीद कर रहे हैं कि शायद वो ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ में दिखाई देंगे।

ऋतिक रोशन की आने वाली फ़िल्में

ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग शुरू करेंगे। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में ‘फाइटर’ में ऋतिक पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। अनिल कपूर भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नज़र आएंगे। ‘फाइटर’ के साथ-साथ ऋतिक ‘विक्रम वेधा’ में भी दिखाई देंगे जो 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें : Brahmastra New Song Rasiya Out: ब्रह्मास्त्र रिलीज होने के 15 दिनों के बाद निर्माताओं ने रिलीज किया नया गाना ‘रसिया’

यह भी पढ़ें : Crime Thriller Cat Teaser Out: रणदीप हुड्डा की आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘कैट’ का टीजर हुआ आउट

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT