होम / Irfan Pathan Son Dancing: झूम जो पठान गाने पर डांस करते इरफान पठान के बेटे की वीडियो पर शाहरुख खान ने किया रिएक्ट

Irfan Pathan Son Dancing: झूम जो पठान गाने पर डांस करते इरफान पठान के बेटे की वीडियो पर शाहरुख खान ने किया रिएक्ट

• LAST UPDATED : March 23, 2023

इंडिया न्यूज,(Irfan Pathan Son Dancing On Jhoome Jo Pathaan Song Shah Rukh Khan Reacted): शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ का बुखार अभी भी फैन्स के सिर से नहीं उतरा है। सोशल मीडिया इस फिल्म के गाने ‘झूम जो पठान’ के रील और वीडियो से भरा पड़ा है। इस लिस्ट में एक और इजाफा हुआ है। दरअसल, क्रिकेटर इरफान पठान के सबसे छोटे बेटे ने भी ‘झूम जो पठान’ पर डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां तक कि खुद किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी इरफान पठान के बेटे के क्यूट वीडियो पर रिएक्शन दिया है।

इरफान पठान के बेटे ने ‘झूमे जो पठान’ पर किया डांस

बता दें कि क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने बेटे की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, “खान साहब @iamsrk प्लीज अपनी लिस्ट में एक और सबसे क्यूटेस्ट फैन को शामिल करें।” वीडियो में इरफान पठान के नन्हे से बेटे को मोबाइल पर पठान फिल्म के गाने ‘झूमे जो पठान’ को सुनते हुए और लास्ट में उस पर थिरकते हुए देखा जा सकता है।

शाहरुख ने इरफान के बेटे की वीडियो पर किया रिएक्ट

वहीं शाहरुख खान ने इस क्लिप पर रिएक्शन देते हुए और इसे दोबारा पोस्ट भी किया। उन्होंने ट्वीट किया, “ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड निकला…छोटा पठान।”

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हुई ‘पठान’

‘पठान’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी भी टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी थे। वहीं सलमान खान ने ‘पठान’ में कैमियो किया था। यह फिल्म 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है।

यह भी पढ़ें : ‘Indian Matchmaking’ season 3 : नेटफ्लिक्स पर जल्द दस्तक देगा ‘इंडियन मैचिंग सीजन 3’, रिलीज डेट का हुआ खुलासा

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT