इंडिया न्यूज़,(Irrfan Khan Last Film ‘The Song Of Scorpions’ Trailer Released): बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की बात की जाए तो इरफान खान का नाम हमेशा सबसे ऊपर रहेगा। बेशक इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी फैंस की पसंद बनी हुई हैं। इस बीच फैन्स इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इरफान की फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है। जिसमें एक बार फिर इरफान अपनी एक्टिंग का आखिरी जादू दिखाते नजर आएंगे।
https://www.instagram.com/reel/CrNPUL0rfMc/?utm_source=ig_web_copy_link
बुधवार को मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का ट्रेलर शेयर किया है। इरफान खान की इस आखिरी फिल्म के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है। ऐसे में अब ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ के इस शानदार ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को भी दोगुना कर दिया है। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ के इस ट्रेलर में आपको इरफान खान एक ऊंट के व्यापारी के किरदार में नजर आएंगे।
राजस्थानी भाषा में अपने डायलॉग डिलीवरी के जरिए इरफान हर किसी का ध्यान खींचते हुए दिख रहे हैं। दूसरी और ईरानी-फ्रेंच एक्ट्रेस गोलशिफ्तेह फरहानी भी इस फिल्म में एक वैद्य की भूमिका निभाती हुईं देखी जा सकती हैं। इरफान और गोलशिफ्तेह फरहानी के अलावा इस फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस वाहिदा रहमान और एक्टर शशांक अरोड़ा भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं।
तीन साल पहले 29 अप्रैल 2020 को कैंसर की वजह से इरफान खान का निधन हो गया था। ऐसे में ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ के जरिए इरफान आखिरी बार बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ 28 अप्रैल, 2023 को इरफान की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर रिलीज होगी।