होम / Mohini Dey: पति-पत्नी और वो! AR Rehman और सायरा बानो के तलाक की वजह बनी ये महिला, वकील ने तोड़ी चुप्पी

Mohini Dey: पति-पत्नी और वो! AR Rehman और सायरा बानो के तलाक की वजह बनी ये महिला, वकील ने तोड़ी चुप्पी

BY: • LAST UPDATED : November 21, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohini Dey: AR Rehman और उनकी पत्नी सायरा बानो के एक फैसले ने फैंस का दिल पूरी तरह से तोड़ दिया। अचानक से उनका ये फैसला लेना कि वो शादी के 29 सालों के बाद अलग हो जाएंगे, उनके इस एक फैसले ने लोगों को हैरान कर दिया। फैंस का मानना है कि क्या सच में कोई शादी के 29 साल बाद भी अलग हो सकता है। दरअसल, ए.आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 19 नवंबर को तलाक का ऐलान किया। लेकिन इसके बाद एक खबर ऐसी आई जिसने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया।

खबर ये है कि इन दोनों के तलाक का ऐलान करने के कुछ घंटे के बाद ही उनकी बैंड मेंबर मोहिनी डे ने अपने पति से अलग होने की घोषणा कर दी। अब मोहिनी के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है। अब सभी इन दोनों के एक जैसे फैसले को एक अलग ही तरह से देख रहे हैं। अब लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं ए.आर रहमान-सायरा बानो के तलाक की वजह मोहिनी डे तो नहीं?

  • सायरा बानो के वकील ने तोड़ी चुप्पी
  • रहमान-सायरा के तलाक का मोहिनी डे से लिंक?

Accident In Bahadurgarh : आखिर कैसे एक के बाद एक कई वाहन जलकर हुए खाक, ये रहा कारण

सायरा बानो के वकील ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल हुआ कुछ यूँ कि ए.आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने जैसे ही अपने तलाक की खबर सोशल मीडिया पर साझा की इसके कुछ ही घंटो बाद ए.आर रहमान के बैंड की सदस्य और बेस गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी अपने संगीतकार पति मार्क हार्टसच के साथ रिश्ता खत्म करने की घोषणा कर दी।सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों के तलाक को अलग ही नजरिए से देखने लगे। कुछ यूजर्स का कहना है कि, पति-पत्नी के बीच में ‘वो’ की एंट्री हुई। लेकिन अब सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने इनके तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है और सच उजागर कर दिया।

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे की छाई घनी चादर, प्रदूषण ने भी किया बुरा हाल, IMD ने जारी किया अलर्ट

रहमान-सायरा के तलाक का मोहिनी डे से लिंक?

जब सोशल मीडिया पर इनके तलाक को लेकर चर्चा तेज हो गई तो, सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि ए.आर रहमान और सायरा बानो के तलाक का मोहिनी डे के तलाक से कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि, ‘सायरा और मिस्टर रहमान ने यह फैसला खुद लिया’। लेकिन इनके फैंस के दिल में अब भी ये शक बरकरार है कि जरूर इनके एक साथ तलाक होने के पीछे कोई तो बदाराज छिपा हुआ है।

CM Nayab Saini: कार्यकर्ताओं ने चुनाव में…, भाजपा कोर कमेटी की बैठक के दौरान क्या बोले CM सैनी?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT