होम / Ishaan Khatter Hollywood Debut: ईशान खट्टर के हाथ लगा हॉलीवुड प्रोजेक्ट, निकोल किडमैन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे

Ishaan Khatter Hollywood Debut: ईशान खट्टर के हाथ लगा हॉलीवुड प्रोजेक्ट, निकोल किडमैन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे

• LAST UPDATED : April 3, 2023

इंडिया न्यूज़,(Ishaan Khatter Hollywood Debut): ‘फोन भूत’ के अभिनेता ईशान खट्टर ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में कुछ खास नहीं किया हो, लेकिन उनकी एक्टिंग को सराहा गया है। अब ईशान हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, उन्हें निकोल किडमैन और लिव श्राइबर के साथ प्रोजेक्ट ‘द परफेक्ट कपल’ में कास्ट किया गया है। यह वाकई में एक बड़ी खबर है और इसका ऐलान एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी किया है।

ईशान खट्टर हॉलीवुड सीरीज में आएंगे नजर

ईशान खट्टर पिछले कुछ समय से मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे थे। फाइनली पिछले महीने उन्हें हॉलीवुड सीरीज ऑफर हो ही गई। ये सीरीज एलिन हिल्डरब्रांड के नॉवेल ‘द परफेक्ट कपल’ का एडेप्टेशन है। ईशान खट्टर ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। जिसके बाद फैमिली और फ्रेंड्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

‘द परफेक्ट कपल’ में क्या है ईशान का रोल

हॉलीवुड सीरीज में ईशान के रोल की बात करें तो वे वह शूटर दिवाल की भूमिका निभाएंगे जो दूल्हे का सबसे अच्छा दोस्त है। दूल्हे की भूमिका बिली हॉवेल निभा रहे हैं। ‘द परफेक्ट कपल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। सीरीज में ईशान और बिली हॉवेल के अलावा निकोल किडमैन, मेघन फही, इसाबेल अदजानी और डकोटा फैनिंग भी अहम रोल में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : Pinky Beauty Parlour Trailer Out: समाज में होने वाले रंग भेदभाव पर बनी फिल्म ‘पिंकी ब्यूटी पार्लर’ का ट्रेलर रिलीज

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT