होम / Bollywood And TV Actress Rajni Gupta : दूसरों को समझाना आसान, परन्तु खुद को…एक्ट्रेस रजनी गुप्ता ने विद्यार्थियों के साथ साझा किए अपने अनुभव

Bollywood And TV Actress Rajni Gupta : दूसरों को समझाना आसान, परन्तु खुद को…एक्ट्रेस रजनी गुप्ता ने विद्यार्थियों के साथ साझा किए अपने अनुभव

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 23, 2024

संबंधित खबरें

  • दूसरों को समझाना आसान है परन्तु खुद को समझाना सबसे मुश्किल काम
  • जीवन में यदि हमने कोई ज़िद्द करनी है तो वह खुद के साथ करनी चाहिए

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bollywood And TV Actress Rajni Gupta : एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया की विख्यात एक्ट्रेस रजनी गुप्ता ने अपने कामयाब, प्रेरणा पूर्ण जीवन और संघर्ष को विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के साथ साझा किया। उनके साथ उनकी सास सुमिता गोयल और पति कपिल गुप्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मेहमानों का रागत प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, डॉ संगीता गुप्ता, प्रो अन्नू आहूजा, डॉ मुकेश पुनिया और डॉ एसके वर्माने पुष्प-रोपित गमला और शाल भेंट करके किया। मंच संचालन डॉ संतोष कुमारी ने किया।

Bollywood And TV Actress Rajni Gupta

Bollywood And TV Actress Rajni Gupta : अपने जीवन के सफ़र और बॉलीवुड के अनुभव साझा किए

कार्यक्रम में रजनी गुप्ता ने अपने जीवन के सफ़र और बॉलीवुड के अनुभव को सभी के साथ साझा किया और विशेष तौर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विदित रहे कि रजनी गुप्ता का सम्बन्ध पानीपत शहर से है और वे बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया की विख्यात एक्ट्रेस है जो वेब मूवी यूपी 65″ और टीवी के मशहूर सीरियल्स ‘पुष्पा इंपोसिबल, ‘मेरा बालम थानेदार”, “पांडे स्टोर’, ‘प्यार तूने क्या किया।” में किरदार निभा चुकी हैं। अमेजॉन, मित्रा, मेगी आदि विज्ञापनों के अलावा उनके इंस्टाग्राम पर भी हजारों प्रशंसक उन्हें फॉलो करते हैं। रजनी गुप्ता ने बहुत ही कम समय में अपने आप को बॉलीवुड और टीवी जगत में सफलता के साथ स्थापित किया है।

Bollywood And TV Actress Rajni Gupta

ऑडिशन में कई बार रिजेक्ट होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी

रजनी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग के सफ़र की शुरुआत वर्ष 2022 में की और ऑडिशन में कई बार रिजेक्ट होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। एक्टिंग या फिर किसी भी विधा में कूदने से पहले हमें खुद से बात करनी चाहिए। दूसरों को समझाना आसान है परन्तु खुद को समझाना सबसे मुश्किल कार्य है। यदि हम को समझा पाए तो फिर हमें अपने परिवार से बात करनी चाहिए। परिवार के बाद दोस्तों से और सबसे अंत में वित्तीय सहारा लेना चाहिए। उन्होंने शादी के 25 साल ब.द एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बनाने का फैसला किया और इसके लिए लगभग 25 किलोग्राम वजन भी कम किया।

Bollywood And TV Actress Rajni Gupta

उनकी सास, पति और बच्चों का भी भरपूर योगदान

उनके इस सफर को आसान बनाने में उनकी सास, पति और बच्चों का भी भरपूर योगदान है। उनके पति कपिल गुप्ता ने हमेशा उनसे कहा कि जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है और दायरे में रहकर हमें हर वह कार्य करना चाहिए जिसमें हमारा मन हो। जीवन में यदि हमने कोई ज़िद्द करनी है तो वह खुद के साथ करनी चाहिए। टेलीविजन के विज्ञापन, वेब सीरीज और टीवी सीरियल की तुलना करते हुए उन्होंने बताया की टीवी सीरियल में काम करना सबसे मुश्किल है परन्तुइनमें काम करने से व्यक्ति बहुत कुछ सीखता है। वे भविष्य में भी टीवी सीरियल में काम करना पसंद करेगी और अपने परिवार के दायित्वों को भी निभाती रहेंगी।

Bollywood And TV Actress Rajni Gupta

अपने शानदार अभिनय से सुर्खियों में आईं

प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने रजनी गुप्ता की तारीफ़ करते हुए उन्हें पानीपत जिले का कोहिनूर बताया। रजनी गुप्ता हर विद्यार्थी का आदर्श है क्योंकि उनका जीवन और संघर्ष छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सिखाता है। रजनी गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत पंड्या स्टोर’ में झंखना पटेल की भूमिका निभाकर की थी। इसके बाद 2022 में कैंपस डायरीज़’, 2023 में प्यार तूने क्या किया और उसी साल यूपी 65′ अई। वह मेरा बलम थानेदार’ में कावेरी चाची और पुष्पा इम्पॉसिबल’ में सुष्मिता के रूप में अपने शानदार अभिनय से सुर्खियों में आईं।

Bollywood And TV Actress Rajni Gupta

रजनी विभिन्न टेलीविजन विज्ञापनों में दिखाई दी

इसके अलावा रजनी गुप्ता ने झनक’ में राधा का किरदार निभाने से पहले इक्क कुड़ी पंजाब दी में परनीत कौर का किरदार भी निभाया था। उन्होंने वेब सीरीज इल्लीगल सीजन 3′, फिजिक्स वल्लाह’ और वेब शो बड़ी हीरोइन बनती हैं’ में भी जानदार अभिनय किया। रजनी विभिन्न टेलीविजन विज्ञापनों में दिखाई दी, अमेज़न टीवी अनुष्का शर्मा के साथ मिंत्रा टीवीसी यस बैंक, होंडा एक्टिवा वीवो, मैगी आदि शामिल हैं। इस बहुमुखी अभिनेत्री को उनके काम के लिए काफी पहचान और प्रशंसा मिली है। उन्होंने दर्शकों के बीच आश्चर्यचकित कर देने वाली कलात्मक प्रतिभा और प्रभावशाली प्रदर्शन के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है।

Anushka Sharma: कोहली को चीयर करने पहुंची अनुष्का, दूर से दी ऐसी Smile, वीडियो हो रहा वायरल

Kumari Selja : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही ये योजना…कुमारी सैलजा का कचरा प्रबंधन पर बयान, बोलीं- योजना के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT