इंडिया न्यूज,(Janhvi Kapoor starts shooting for NTR 30): बॉलीवुड फिल्म स्टार जाह्नवी कपूर और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म एनटीआर 30 को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट काफी पहले की गई थी। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर मेकर्स ने फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर फिल्म में उनके अपीयरेंस की पुष्टि की थी। अब ये फिल्म फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है. जिसके लिए आज ही हैदराबाद में इस फिल्म की मुहूर्त पूजा की गई। इस दौरान एक्ट्रेस पूरी तरह से साउथ इंडियन स्टाइल में नजर आईं। ग्रीन कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी ईयरिंग्स पहने थे। जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैन्स को फिल्म की मुहूर्त पूजा की झलक दिखाई।
आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर के करियर की यह 30वीं फिल्म है। आरआरआर के बाद इस फिल्म से ही जूनियर एनटीआर फिर से शूटिंग सेट पर पहुंचने वाले हैं. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर खुद कई बार जूनियर एनटीआर के लिए अपने जुनून का इजहार कर चुकी हैं। जूनियर एनटीआर की फिल्म का हिस्सा बनकर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं।
फिल्म के सेट से जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। इस फिल्म को जनता गैराज फेम डायरेक्टर कोर्तला शिवा बना रहे हैं। जूनियर एनटीआर के साथ उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही थी। यहां जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म एनटीआर 30 के सेट से तस्वीरें हैं।
दिलचस्प बात ये है कि जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म की मुहूर्त पूजा में आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली भी शामिल हुए थे। यही नहीं, इस पूजा में केजीएफ 2 निर्देशक प्रशांत नील भी शामिल हुए थे। एनटीआर 30 के बाद जूनियर एनटीआर प्रशांत नील की फिल्म एनटीआर 31 शुरू करेंगे। इस फिल्म का भी ऐलान मेकर्स आधिकारिक तौर पर कर चुके हैं। प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर एक दूसरे के पक्के दोस्त भी हैं। ऐसे में एनटीआर 30 की मुहूर्त पूजा काफी दिलचस्प रही थी।
यह भी पढ़ें : Irfan Pathan Son Dancing: झूम जो पठान गाने पर डांस करते इरफान पठान के बेटे की वीडियो पर शाहरुख खान ने किया रिएक्ट
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…