India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Movie, मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान द्वारा अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ का पोस्टर जारी किया जा चुका है। खान और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए पोस्टर में सेतुपति के चरित्र को ‘मौत का सौदागर’ बताया गया है।
खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उसे कोई रोक नहीं पा रहा है या रोक पा रहा है? देखिए।’’ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत ‘जवान’ गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। यह 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
’96’, ‘कधलुम कदंधु पोगम’, ‘विक्रम वेधा’ और ‘सुपर डीलक्स’ जैसी तमिल फिल्मों के स्टार विजय सेतुपति ‘जवान’ में शाहरुख के किरदार के दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने पोस्ट किया ‘‘तैयार हैं या नहीं, विनाश आ गया है।’’
यह भी पढ़ें : kaun Banega Crorepati Season 15 : अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 की तैयारी शुरू की
निर्माताओं के अनुसार ‘जवान’ एक एक्शन थ्रिलर है जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को रेखांकित करती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है। इस फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण विशेष भूमिका में हैं। साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें : Fukrey 3 Release Date : एक दिसंबर को रिलीज होगी ‘फुकरे 3’
यह भी पढ़ें : Gadar 2 Teaser : एक बार फिर धमाल मचाने आ रही सनी और अमीषा की जोड़ी
निवेशक और खरीदारों के लिए यह समय हो सकता है महत्वपूर्ण India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beer Canter Seize : महेंद्रगढ़ में आज सीआईए पुलिस ने अवैध…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Taunts MSP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार India…
सोनीपत में लगातार दूसरे दिन महसूस हुए भूकंप के झटके, जिला हुआ संवेदनशील India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grandfather Raped : हरियाणा में लगातार रिश्ते शर्मसार होते नजर आ…