India News (इंडिया न्यूज),Jiah Khan Suicide Case, दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जिया खान ने 10 साल पहले सुसाइड कर अपनी जान गंवा दी थी। तब से अब तक जिया खान सुसाइड केस की गुत्थी सुलझी नहीं है। लेकिन अब खबर आ रही है कि 28 अप्रैल यानी कल सीबीआई की विशेष अदालत जिया खान आत्महत्या मामले में अपना अंतिम फैसला सुना सकती है। इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्टर और जिया के बॉयफ्रेंड रह चुके सूरज पंचोली का नाम काफी उठ चुका है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि कल सूरज की किस्मत का फैसला होने की संभावना है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिया खान सुसाइड केस को लेकर हाल ही में हुई सुनवाई में सीबीआई की विशेष अदालत के जज एएस सैय्यद ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। इसके बाद जस्टिस सैयद ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और वह 28 अप्रैल शुक्रवार को अपना फैसला सुना सकते हैं बता दें कि 3 जून 2013 को जिया खान ने मुंबई के जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मनोरंजन जगत में सनसनी फैल गई।
जिया के शव के साथ करीब 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें उनके और सूरज पंचोली के रिश्ते को लेकर कई अहम बातें लिखी थीं। मालूम हो कि सूरज पंचोली हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं।
सुसाइड से पहले बतौर एक्ट्रेस जिया खान ने कई बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ काम किया था। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ जिया खान ने ‘निशब्द’, आमिर खान के साथ ‘गजनी’ और अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘हाउसफुल’ में काम किया था। हालांकि जिया की मौत के बाद सिनेमा जगत की कई हस्तियां काफी हैरान और सदमे में रहीं।
यह भी पढ़ें : Raw Milk on Face: ग्लोइंग स्किन पाना चाहते है तो कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये चीज
पूंडरी में 15 करोड़ के विकासकार्यों को समर्पित किया पूंडरी की फिरणी (मिठाई) की तारीफ़…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…