इंडिया न्यूज़,(Jio Studios Grand Event held in Mumbai): मुंबई में जियो स्टूडियोज की ओर से बुधवार को एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रैंड इवेंट में कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत की जैसे ऋतिक रोशन, डायरेक्टर आदित्य धर, यामी गौतम, कृति सेनन, आमिर खान और कई और स्टार्स ने इवेंट में शिरकत की।
इस इवेंट के दौरान Jio Studios ने 100 नई फिल्मों के आने की घोषणा की, जिसमें बड़े सितारे, शीर्ष फिल्म निर्माता, नए अभिनेता और OTT प्लेटफॉर्म जो नए अभिनेताओं को डेब्यू का मौका दे रहे हैं, वे सभी इस कार्यक्रम में मौजूद थे और यह खबर दुनिया के साथ-साथ यह उन प्रशंसकों के लिए भी खुशी की बात है जो दिल से मनोरंजन पसंद करते हैं।
इस एंटरटेनमेंट के धमाकें में रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और लव स्टोरी की कई कहानियां जोड़ी हुई हैं। वही जियो स्टूडियोज ने अपने अपकमिंग फिल्मों की एक झलक दिखाते हुए आने वाले प्रोजेक्ट्स की घोषणा भी की हैं। इस घोषणा के लिए जियो स्टूडियोज ने एक ट्रेलर को लॉन्च किया और इसके कैप्श्न में लिखा, “अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए, भारत का सबसे बड़ा कंटेंट क्रिएटर जियो स्टूडियोज लेकर आ रहा है 100 कहानियां, उन बड़े सितारों, टॉप फिल्ममेकर्स के साथ जो आज से पहले आपने नहीं देखी होंगी, इसके अलावा न्यू टैलेंटेड एक्टर्स भी यहां दिखेंगे।
इस शानदार इवेंट में कई सितारों ने शिरकत की जिसमें आमिर खान, कृति सेनन, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, नेहा धूपिया और उनके पति, वरुण धवन, सानिया मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन, हुमा कुरैशी, शनाया कपूर शामिल थें। इसके साथ ही आर माधवन, अनिल कपूर, जेनिफर विंगेट, मनीष मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, टाइगर श्रॉफ, रकुल प्रीत सिंह इनके अलावा भी कई सितारें और भी शामिल रहें।
स्त्री दो जिसमें श्रद्धा कपूर राजकुमार रॉय अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी अभिनय करते हैं उसके दूसरे भाग का ऐलान हो चुका है यह फिल्म 2025 में रिलीज की जाएगी इसके अलावा वरुण धवन की भेड़िया जिसमें कृति सेनन के साथ नज़र आई थी उसके सीक्वल की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है फिल्म कभी सन 2025 में बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Prayagraj: प्रयागराज के सीजेएम ने अतीक अहमद की पुलिस रिमांड की मंजूर, 4 दिन की पूछताछ के बाद फिर कोर्ट में पेशी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…