होम / Kaikala Satyanarayana Passes Away: साउथ के दिग्गज एक्टर कैकला सत्यनारायण का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Kaikala Satyanarayana Passes Away: साउथ के दिग्गज एक्टर कैकला सत्यनारायण का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

• LAST UPDATED : December 23, 2022

इंडिया न्यूज,(Kaikala Satyanarayana Passes Away): भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण ने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता ने हैदराबाद में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो कैकला पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। कुछ हफ्ते पहले अभिनेता को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त अभिनेता इलाज के बाद ठीक महसूस कर रहे थे जिसके चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। लेकिन कुछ समय बाद उनकी तबीयत फिर ज्यादा बिगड़ने लगी। तमाम कोशिशों के बाद भी सत्यनारायण नहीं बच पाए और उन्होंने 23 दिसंबर को हैदराबाद के फिल्म नगर स्थित अपने घर में अंतिम सांस लेकर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। कैकला सत्यनारायण का अंतिम संस्कार कल यानी 24 दिसंबर को हैदराबाद के महाप्रस्थानम में किया जाएगा।

राम चरण ने जताया दुख

‘आरआरआर’ एक्टर राम चरण ने ट्वीट कर लिखा,’कैकला सत्यनारायण गरु के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ … हमारे फिल्म उद्योग में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा! उनकी आत्मा को शांति मिले।’

चिरंजीवी ने दी कैकला सत्यनारायण को श्रद्धांजलि

वेटरन एक्टर के निधन से साउथ इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। चिरंजीवी समेत राम चरण जैसे सितारों ने कैकला सत्यनारायण को श्रद्धांजलि दी है। चिरंजीवी ने तेलुगु में एक ट्वीट साझा किया और उसके साथ लिखा,’शांति से नवरसा नटाना सर्वभूमा। श्री कैकला सत्यनारायण गरु (एसआईसी)।’

रवि तेजा हुए भावुक

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा ने ट्विट कर लिखा,’महान एक्टर कैकला सत्यनारायण गरु के निधन से शोकाकुल हैं। वह भारतीय सिनेमा के अबतक के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी सच्ची संवेदना। ॐ शांति।’

कैकला सत्यनारायण का फिल्मी करियर

बता दें कि कैकला सत्यनारायण के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और दो बेटे हैं। पांच दशक से अधिक के करियर में 750 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के बाद, सत्यनारायण ने कई तरह के किरदार निभाए। वे नायक, खलनायक के साथ-साथ चरित्र कलाकार के रूप में भी लोकप्रिय थे। सत्यनारायण ने सभी प्रकार की भूमिकाएँ निभाईं और आधुनिक और साथ ही पौराणिक फिल्मों का हिस्सा थे। कैकला सत्यनारायण यमराज के अपने चित्रण से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: Jhoome Jo Pathan Song First Look Out: फिल्म पठान का दूसरे गाना ‘झूमे जो पठान’ का फर्स्ट लुक जारी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox