होम / Kangana Ranaut is back on Twitter: कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी, आते ही किया ये बड़ा धमाका

Kangana Ranaut is back on Twitter: कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी, आते ही किया ये बड़ा धमाका

• LAST UPDATED : January 24, 2023

इंडिया न्यूज,(Kangana Ranaut is back on Twitter): बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने एक बार फिर एक धमाके के साथ ट्विटर की दुनिया में प्रवेश किया है। उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के कारण अभिनेत्री कंगना रनौत को ट्विटर पर प्रतिबंधित कर दिया गया था। एक लंबे समय के बाद, अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर से ट्विटर की दुनिया में प्रवेश किया है। इतना ही नहीं, दिलचस्प बात यह है कि अभिनेत्री बॉलीवुड की स्टार कंगना रनौत ने ट्विटर की दुनिया में कदम रखकर जैसे ही एक बड़ा धमाका किया है। अदाकार ने ट्वीट के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग रैप होने का ऐलान वीडियो के जरिए किया है। अदाकारा ने सोशल मीडिया पर आते ही दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में अदाकारा ने ट्विटर की दुनिया में लौटने की बात कही। जबकि, दूसरे ट्वीट में अदाकारा ने अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का ऐलान किया है।

कंगना रनौत ने कर दिया इमरजेंसी की रिलीज डेट का ऐलान

कंगना रनौत ने अपने पहले ट्वीट में कहा, ‘हैलो एवरीवन, यहां आकर अच्छा लगा।’ जबकि दूसरे ट्वीट में अदाकारा ने अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। अदाकारा कंगना रनौत के ये ट्वीट्स आप यहां देख सकते हैं। दूसरे ट्वीट में अदाकारा ने कहा, ‘और ये पूरी हुई… इमरजेंसी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। आपसे 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।’ यहां देखें अदाकारा कंगना रनौत के दोनों ट्वीट्स।

2 साल बाद ट्विटर पर लौंटी कंगना रनौत

बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत को ट्विटर ने मई 2021 में हेट स्पीच फैलाने और एब्युजिव बिहेवियर के आरोप में बैन कर दिया था। एक्ट्रेस कंगना रनौत तभी से सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर से दूर थीं। अब करीब 2 साल बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत फिर से ट्विटर की दुनिया में कदम रख रही हैं।

यह भी पढ़ें : Chedkhaniyan Song Release: फिल्म ‘शहजादा’ का नया सॉन्ग ‘छेड़खानियां’ रिलीज, कार्तिक और कृति की रोमांटिक जोड़ी फैंस को आई पसंद

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT