होम / Kangana Ranaut : कंगना रणौत की नई फिल्म का एलान, ‘भारत भाग्य विधाता’ में दिखेगी गुमनाम नायकों की कहानी

Kangana Ranaut : कंगना रणौत की नई फिल्म का एलान, ‘भारत भाग्य विधाता’ में दिखेगी गुमनाम नायकों की कहानी

• LAST UPDATED : September 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut : बॉलीवुड क्वीन और हिमाचल के जिला मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत अब ‘भारत भाग्य विधाता’ में नजर आने जा रही हैं। जी हां, उन्होंने बबिता आशिवाल के साथ हाथ मिलाया है। आशिवाल और आदि शर्मा अपने प्रोडक्शन हाउस, यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के तहत अपनी पहली फिल्म, भारत भाग्य विधाता के लिए सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रनौत मुख्य भूमिका निभाएंगी।

Kangana Ranaut : जानिए इनके जीवन पर आधारित यह फिल्म

कंगना रनौत अभिनीत ‘भारत भाग्य विधाता’ हमारे देश को आकार देने वाले ब्लू-कॉलर मजदूरों व कामकाजी वर्ग के जीवन पर आधारित है। यह उन गुमनाम नायकों को उजागर करती है, जिनके प्रयास अहम हैं, लेकिन अक्सर वे पहचाने नहीं जाते। निर्माताओं ने अभिनेत्री से इसलिए संपर्क किया, क्योंकि वह अपरंपरागत प्रोजेक्ट चुनने व अनसुनी कहानी सामने रखने के लिए जानी जाती हैं। इस फिल्म के माध्यम से कंगना एक बार फिर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकेंगी।

फिल्म और विज्ञापन उद्योग के दिग्गज मनोज तापड़िया भारत भाग्य विधाता का लेखन व निर्देशन कर रहे हैं। क्रू लोगों के दिलों को छूने वाली कहानियां बताने के लिए उत्साहित है। जल्द फिल्म का निर्माण शुरू हो जाएगा। बबिता आशिवाल ने कहा, इस प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव वाकई संतोषजनक रहा। उनका पहला लक्ष्य ऐसी सामग्री बनाना है, जिसके बारे में लोग सोचना बंद न कर सकें। उनका मानना है कि कंगना की यह फिल्म हिट होगी।

ये बोले आदि शर्मा

आदि शर्मा ने कहा, भारतीय सिनेमा का भविष्य उच्च गुणवत्ता और विचार करने वाली फिल्मों के निर्माण में निहित है। कंगना अभिनीत इस फिल्म को बनाने का उनका लक्ष्य दर्शकों के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव बनाना था, जो राष्ट्रीय सीमाओं से परे होगा। उन्होंने कहा, सफल बॉक्स ऑफिस रिलीज का भविष्य भारी कंटेंट वाली फिल्मों पर निर्भर करता है। भारत भाग्य विधाता यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट की शुरूआत है।

विवाद के चलते रिलीज डेट टली

कंगना अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए कंगना निर्देशन की दुनिया में भी कदम रख रही है या फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होनी थी, पर विवाद के चलते इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है।

Miss Universe Contestant Prakshi Goyal : हर माता पिता अपनी बेटियों पर विश्वास करे तो बेटियां छुएंगी आसमान : प्राक्षी गोयल

Stree 2 Movie : इस वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी ‘स्त्री 2’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT