होम / Karan Deol’s First Film Became a Flop करण देओल की पहली ही फिल्म हो गई फ्लॉप

Karan Deol’s First Film Became a Flop करण देओल की पहली ही फिल्म हो गई फ्लॉप

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 5, 2022

इंडिया न्यूज

Karan Deol’s First Film Became a Flop : करण देओल की पहली ही फिल्म हो गई फ्लॉप

करण देओल को याद आ गयी चाचा बॉबी देओल की बात। सनी देओल के बेटे करण देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2019 में पल-पल दिल के पास फिल्म से डेब्यू किया था। सनी देओल ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट किया था।
ुइस फिल्म में करण देओल का अभिनय तो लोगों द्वारा पसंद किया गया, लेकिन फिल्म बॉक्स आफिस में टोप फिल्मों में न आ पाई और फ्लॉप हो गई।

Karan Deol’s First Film Became a Flop

अपनी फिल्म के फ्लॉप हो जाने पर करण को अपने चाचा बॉबी देओल की याद आ गयी। दरअसल बॉबी देओल ने उन्हें कभी भी हार ना मानने की प्रेरणा दी थी।
पल पल दिल के पास फिल्म के रिलीज और फ्लॉप हो जाने के बाद करण देओल कहते हैं कि चीजें वैसे नहीं हुई जैसा की हमनें सोचा था। उन्होंने बताया कि परिवार में सभी का साथ मुझे मिला।

Karan Deol’s First Film Became a Flop

करण देओल को उस समय चाचा बॉबी देओल की बात याद आ गई और करण देओल ने बताया कि उन्होंने मुझे कहा था कि जब मैंने मेरे फिल्मी करियर की शुरूआत की, तब मेरे पास तीन सालों तक कोई भी फिल्म नहीं थी। मुझे अपने करियर में बड़ी और हिट फिल्में देनी थीं, लेकिन उस समय चीजें मेरे हाथ में नहीं थीं।

Karan Deol’s First Film Became a Flop

करन ने बताया कि चाचा बॉबी आगे कहते हैं कि मुझे मेरे करियर में दूसरा मौका मिला,इस मौके का इंतजार करो, कभी हार मत मानो मुझे देखो तीन मैं साल बाद फिर उठा और मजबूत बना।

इसके बाद करण कहते हैं कि यह मुझे हमेशा याद रहेगा मैंने फिर हार नहीं मानी करण की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे अब जल्द ही अपने दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल के साथ अपने 2 फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Karan Deol’s First Film Became a Flop

Also Read: In Conversation With Prabhas About the Film Bahubali 3 फिल्म बाहुबली 3 को लेकर प्रभास से बातचीत

Also Read: Know About Katrina Kaif’s Superhero Movie जानें कैटरीना कैफ की सुपरहीरो मूवी के बारे में

Also Read: Karan Deol’s First Film Became a Flop करण देओल की पहली ही फिल्म हो गई फ्लॉप

Connect With Us : Twitter Facebook