इंडिया न्यूज
Karan Deol’s First Film Became a Flop : करण देओल की पहली ही फिल्म हो गई फ्लॉप
करण देओल को याद आ गयी चाचा बॉबी देओल की बात। सनी देओल के बेटे करण देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2019 में पल-पल दिल के पास फिल्म से डेब्यू किया था। सनी देओल ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट किया था।
ुइस फिल्म में करण देओल का अभिनय तो लोगों द्वारा पसंद किया गया, लेकिन फिल्म बॉक्स आफिस में टोप फिल्मों में न आ पाई और फ्लॉप हो गई।
अपनी फिल्म के फ्लॉप हो जाने पर करण को अपने चाचा बॉबी देओल की याद आ गयी। दरअसल बॉबी देओल ने उन्हें कभी भी हार ना मानने की प्रेरणा दी थी।
पल पल दिल के पास फिल्म के रिलीज और फ्लॉप हो जाने के बाद करण देओल कहते हैं कि चीजें वैसे नहीं हुई जैसा की हमनें सोचा था। उन्होंने बताया कि परिवार में सभी का साथ मुझे मिला।
करण देओल को उस समय चाचा बॉबी देओल की बात याद आ गई और करण देओल ने बताया कि उन्होंने मुझे कहा था कि जब मैंने मेरे फिल्मी करियर की शुरूआत की, तब मेरे पास तीन सालों तक कोई भी फिल्म नहीं थी। मुझे अपने करियर में बड़ी और हिट फिल्में देनी थीं, लेकिन उस समय चीजें मेरे हाथ में नहीं थीं।
करन ने बताया कि चाचा बॉबी आगे कहते हैं कि मुझे मेरे करियर में दूसरा मौका मिला,इस मौके का इंतजार करो, कभी हार मत मानो मुझे देखो तीन मैं साल बाद फिर उठा और मजबूत बना।
इसके बाद करण कहते हैं कि यह मुझे हमेशा याद रहेगा मैंने फिर हार नहीं मानी करण की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे अब जल्द ही अपने दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल के साथ अपने 2 फिल्म में नजर आने वाले हैं।
Also Read: In Conversation With Prabhas About the Film Bahubali 3 फिल्म बाहुबली 3 को लेकर प्रभास से बातचीत
Also Read: Know About Katrina Kaif’s Superhero Movie जानें कैटरीना कैफ की सुपरहीरो मूवी के बारे में
Also Read: Karan Deol’s First Film Became a Flop करण देओल की पहली ही फिल्म हो गई फ्लॉप
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rule 134A : हरियाणा में गरीब बच्चों को नियम 134ए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police: रोहतक में सीआईए-2 पुलिस को बड़ी सफलता मिली…
हरियाणा से अक्सर चोरी और डाके की वारदात सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार…
हाल ही में CM नायब साइन सभा को संबोधित करने जींद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने…
सुबह विपक्षी दलों ने की थी तुरंत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Factory Fire : जिले के बरसत रोड स्थित कारपेट…