होम / करण जौहर मना रहे अपना 50th बर्थडे: घर की पार्किंग में दिखाई दी गोल्डन बैलून्स की डेकोरेशन

करण जौहर मना रहे अपना 50th बर्थडे: घर की पार्किंग में दिखाई दी गोल्डन बैलून्स की डेकोरेशन

BY: • LAST UPDATED : May 25, 2022

इंडिया न्यूज, Bollywood News : बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अपना 50th बर्थडे मना रहे हैं। करण जौहर इस साल अपनी लाइफ के 50 साल पुरे कर चुके हैं। करण जौहर को ‘यारों का यार’ भी कहा जाता हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कईं हिट फ़िल्में दी। पिछली रात करण जोहर ने अपने घर बर्थडे की शानदार पार्टी की जिसमे कई फिल्मी सितारे शामिल थे। इस लिस्ट में गौरी खान, फराह खान से लेकर मनीष मल्होत्रा और श्वेता बच्चन शामिल है।

 karan-birthday-photo

आपको बता दें कि करण जौहर के घर की पार्किंग में गोल्डन बैलून्स दिखाई दिए, जिसपर लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे Karan’। वहीं गौरी खान अपने दोस्त करण के 50वें बर्थडे को खास बनाने के लिए इस पार्टी में शामिल हुई। करण की पार्टी में गौरी ब्लैक कलर की ड्रेस पहने दिखाई दी।

karan-johar-50th-birthday

ये भी पढ़े : जानिये गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें, भारत में कहाँ स्थित है ‘मिनी स्विट्जरलैंड’

आपको बता दें कि करण जौहर और फराह खान बहुत अच्छे दोस्त है। फराह खान भी अपने बहुत खास दोस्त करण का बर्थडे सेलिब्रेट करती नज़र आयी। फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी करण जौहर की इस पार्टी में शरीक हुए।

karan johar birthday

करण जोहर के दोस्त अपूर्व मेहता अपनी लविंग वाइफ के साथ पार्टी का हिस्सा बनें। सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेव भी करण जौहर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई।

ये भी पढ़े : Cannes Film Festival 2022 में 3डी फ्लावर ब्लैक गाउन पहन अलग अंदाज़ में नज़र आयी ऐश्वर्या राय बच्चन

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: