इंडिया न्यूज,(Kartik Aaryan rented Shahid Kapoor house): बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कार्तिक आर्यन का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। कभी वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। कार्तिक आर्यन के बारे में बताया जा रहा था कि वो काफी समय से किराए का घर ढूंढ रहे थे। अब ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें किराए का मकान मिल गया है। बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने शाहिद कपूर का घर किराए पर लिया है।
कार्तिक आर्यन मुंबई में अपने लिए घर ढूंढ रहे थे। अब उन्हें शाहिद कपूर का घर पसंद आ गया है और इस घर को उन्होंने रेंट पर ले लिया है। कार्तिक आर्यन ने यह घर 3 साल के लिए लीज पर लिया है, जिसके लिए उन्होंने 45 लाख रुपए सिक्योरिटी के तौर पर जमा किए हैं। कार्तिक आर्यन हर महीने 7.5 लाख रुपए किराया देंगे। रेंट एग्रीमेंट के मुताबिक हर साल किराया बढ़ेगा और इस तरह किराएदार को दूसरे साल 8.2 लाख रुपये और तीसरे साल 8.58 लाख रुपये देने होंगे। कार्तिक आर्यन ने शाहिद कपूर से जो घर किराए पर लिया है वह ग्राउंड फ्लोर पर 3681 स्क्वायर फीट में है और यहां दो कार पार्किंग भी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने रेंट एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म ‘फ्रेडी’ में अलाया एफ के साथ नजर आए थे। साल 2022 में ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब कार्तिक आर्यन फिल्म ‘शहजादा’, फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’, फिल्म ‘आशिकी 3’ और फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ में काम करते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें : Happy Republic Day 2023 Messages: गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज