इंडिया न्यूज, KBC 14 Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में कोल्हापुर की रहने वाली 45 वर्षीय कविता चावला ने एक करोड़ की धनराशि जीतकर साबित किया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। जब कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई कविता तब से इस शो का हिस्सा बनना चाहती थी और 21 साल 10 महीने के बाद उन्हें मौका मिला की वो अपने सपनों को पूरा कर सके।
कविता चावला का सपना था की वो कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेकर सदी के महानायक से मिल सके और करोड़पति बन सके। उनका सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा यह एक ऐसा पल था जो मेरे रोंगटे खड़े कर देने के लिए बहुत था। मैंने खुद पर धैर्य रखा लेकिन खुद को शांत करना बेहद मुश्किल था। मेरी जिंदगी की महत्वाकांक्षा पूरी हुई और मैं इतिहास का हिस्सा बन गई।
जब साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति शुरू हुआ। तभी से कविता चावला इसका हिस्सा बनने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति के लिए मैं हर सीजन में कोशिश कर रही थी। साल 2012 में मुझे पहली बार कॉल आया और मुझसे तीन सवाल पूछे गए लेकिन घबराकर मैं जवाब न दे पाई। कुछ समझ में नहीं आया। लेकिन मैं फिर से कोशिश करती रही पांच साल बाद फिर मुझे दूसरा चांस मिला जिसमे मुझसे न्यूमेरिकल सवाल पूछा गया और मैं उसका जवाब नहीं दे पाई। साल 2020 में दूसरी सीढ़ी तक पहुंच गई। कोविड का समय होने के कारण ऑनलाइन ही ऑडिशन हुए पर इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं आया। 2021 में तीन सीढ़ी तक बढ़ी और फास्टेस्ट फिंगर तक पहुंची लेकिन हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाई। 2022 में फिर कोशिश की और यहां तक पहुंच गई।
कविता चावला के पिता गुरबक्श निरंकारी की कोल्हापुर में चप्पल की दुकान थी। दुकान न चलने के कारण वो कोंकण गांव में शिफ्ट हो गए और वहां जाकर उन्होंने दुकान खोली। कविता ने बताया कि डैडी को बिजनेस सेट करने में समय लग रहा था तो मेरी मम्मी प्रमिला निरंकारी ने सिलाई करके हम दो भाई और दो बहनों की परवरिश की। साल 1999 में शादी होने के बाद वो फिर से कोल्हापुर आ गई। शादी के दो साल के बाद ही मेरा बेटा विवेक हुआ। मैं खुद नही पढ़ पाईं इसलिए मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा जितना पढ़ना चाहेगा उतना पढ़ाऊंगी।’
कविता के पति की कोल्हापुर में कपड़े की दुकान है। शादी के बाद कविता गृहस्थी में व्यस्त हो गई। लेकिन उनका सपना था कि एक दिन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जीतना है। उन्होंने कहा भविष्य का तो पता नहीं होता लेकिन मन में इतना विश्वास जरूर था कि एक दिन मैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जरूर भाग लूंगी। और मैंने अपने स्तर पर तैयारी करना शुरू कर दिया। मैंने अपने बेटे को केजी से लेकर आठवीं तक घर पर ही होमवर्क करवाया। उसकी कहीं ट्यूशन नहीं रखी। उसको पढ़ाते पढ़ाते मैं खुद पढ़ती थी। बेटे को पढ़ाने के साथ साथ मेरी भी पढाई करने की ख्वाहिश पूरी होने लगी। आज कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर उनका ज्ञान काम आया।
यह भी पढ़ें : Goodbye: रश्मिका मंदाना ने शेयर किया गुडबाय फिल्म का ‘द हिक सॉन्ग’ का मोशन पोस्टर
सोमवार को ब्रॉडकास्ट होने वाले एपिसोड ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें प्रश्न का उत्तर देकर कविता एक करोड़ रुपये जीतकर सीजन 14 की पहली करोड़पति बन जाएंगी। खेल अभी जारी है। खेल का अगला पड़ाव अभी बाकी है जो मंगलवार को खेला जाएगा। 17वें सवाल का जवाब देकर वह 7.5 करोड़ रुपये की धनराशि जीत जाएंगी। कविता चावला कहती हैं की अगर 7.5 करोड़ जीत गई तो मेरे बहुत सारे सपने पूरे हो जाएंगे। बेटा आगे की पढ़ाई करने के लिए यूके जा रहा है। उसके पढ़ाई का लोन पूरा हो जाएगा। एक बड़ा सा घर और पूरे हिंदुस्तान की सैर करूंगी।
यह भी पढ़ें : Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू ने बताया राजू वेंटीलेटर पर धीरे धीरे हो रहे ठीक
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…