India News (इंडिया न्यूज),Kiara Advani Movie SatyaPrem Ki Katha, दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में काम करती नजर आएंगी। उनकी ये फिल्म इसी साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। उनकी इस फिल्म का अनाउंसमेंट होने के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है। कियारा आडवाणी की यह फिल्म पहले अपने टाइटल को लेकर चर्चा में थी और फिर इसका नाम बदल दिया गया। कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आएंगे। फिलहाल कियारा आडवाणी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि फिल्म में उनके किरदार की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह फिल्म में अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन और फिल्म की टीम के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह केक भी काटती नजर आईं। कियारा आडवाणी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, ‘और ये कथा के लिए फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। ये एक ऐसी जर्नी है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी। ये एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। मेरा सौभाग्य है कि मुझे इतनी बेहतरीन कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला जिन्होंने हमारी फिल्म में दिल से काम किया है। मैंने इस जर्नी में नए दोस्त बनाए हैं। जिन्हें मैं हमेशा प्यार और सम्मान दूंगी।’ इसके अलावा कियारा आडवाणी ने फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के डायरेक्टर समीर विद्वांस और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट का धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही कियारा आडवाणी ने कहा कि वह अपनी इस फिल्म के इंतजार नहीं कर सकती हैं।
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म का नाम पहले ‘सत्यनारायण की कथा’ था। लेकिन इसके शीर्षक पर विवाद के कारण इसका नाम बदलकर ‘सत्यप्रेम की कथा’ कर दिया गया है। यह फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दूसरी बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों स्टार्स ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में काम किया था। कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘आरसी 15’ में काम करती नजर आएंगी। वह आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आई थीं। यह फिल्म साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थी।
यह भी पढ़ें : YouTuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचीका पर सुनवाई टली, 1 मई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
यह भी पढ़ें : Online Games: परिवारों को बर्बाद कर रहे हैं ऑन लाइन गेम्स, मद्रास हाईकोर्ट में सरकार की ओर से बोले एडवोकेट सिब्बल
यह भी पढ़ें : Raj Thackeray: बिहारियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर राज ठाकरे के खिलाफ जारी समन दिल्ली हाईकोर्ट ने किए खारिज
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day : जिला स्तर पर एसडी कॉलेज के सभागार में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Arvind Sharma :जिला उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया…
प्रदेश में एक हजार गांवों में बनाई जाएगी सुविधजनक लाइब्रेरिया पहले चरण में प्रदेश के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
हरियाणा में इको-टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कदम उठाएं: राव नरबीर सिंह हरित…
मृत पैंथर के शरीर पर संघर्ष के निशान, घटनास्थल पर मिले बाघ के पगमार्क India…