India News (इंडिया न्यूज),Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection, दिल्ली : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और फिल्म को पसंद भी किया है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को सलमान खान की फिल्म कितनी पसंद आई है। ऐसे में सलमान खान और उनके फैन्स ने एक-दूसरे को ईदी दी है। आइए जानते हैं सलमान खान की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने कितनी कमाई की है।
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। सलमान खान की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और इसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पस साफ नजर आया है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले 15.81 करोड़ रुपये के साथ अच्छी शुरुआत की है। अब शनिवार और रविवार को सलमान खान की फिल्म में अच्छी उछाल आने की उम्मीद है। दरअसल, शनिवार को ईद की छुट्टी और रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिलने वाला है। इस तरह से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान खान की फिल्म पहले वीकेंड पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जगपति बाबू, दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, विनल भटनागर, मालविका शर्मा भी दिखाई दे रही हैं। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के अलावा ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना के ट्रक पर हमला, पांच जवान शहीद हुए
यह भी पढ़ें : Legally Speking: राहुल गांधी को झटका, सूरत सेंशन कोर्ट ने मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाने से किया इंकार
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…