होम / Know Why Bachchan Pandey film is Being Opposed जानिए क्यों हो रहा बच्चन पांडे फिल्म का विरोध 

Know Why Bachchan Pandey film is Being Opposed जानिए क्यों हो रहा बच्चन पांडे फिल्म का विरोध 

• LAST UPDATED : March 20, 2022

इंडिया न्यूज

Know Why Bachchan Pandey film is Being Opposed : जानिए क्यों हो रहा बच्चन पांडे फिल्म का विरोध

बी टाउन के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर चर्चा में है। बता दें कि होली के मौके पर यह फिल्म रिलीज हुई है। बता दें कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की और महामारी के वक्त रिलीज होने वाली ये अक्षय की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई जिसने सबसे ज्यादा कमाई की।

Know Why Bachchan Pandey film is Being Opposed

लेकिन इसके बावजूद अक्षय की बच्चन पांडे सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ बायकॉट के लिए ट्रेंड हो रही है। बता दें कि इस फिल्म को अब काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा है।

Know Why Bachchan Pandey film is Being Opposed

दरअसल फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को देख और गानों को सुन कर अलग लेवल की एक्साइटमेंट में चले गए थे, हाई एक्सपेक्टेशन के चलते फैंस फिल्म देखने पहुंचे थे जिसके बाद कुछ लोग कहने लगे कि फिल्म में उन्हें उतना मजा नहीं आया जितनी उन्हें उम्मीद थी। इसी के साथ ही ट्वविटर पर हैशटैग के साथ बायकॉट बच्चन पांडे ट्रेंड होने लगा। वहीं अक्षय कुमार का हिंसा वाला रूप यूजर्स को पसंद नहीं आया।

Know Why Bachchan Pandey film is Being Opposed

वहीं इनके अलावा फिल्म में अक्षय का नाम बच्चन पांडे है ऐसे में लोगों को बच्चन के सरनेम पांडे से परेशानी होने लगी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बात का मुद्दा बना लिया और कहा जाने लगा कि अक्षय की फिल्म में हिंदू कैरेक्टर को विभत्स बना कर पेश किया गया है। बता दें, फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज के अलावा अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी भी हैं।

Know Why Bachchan Pandey film is Being Opposed

Also Read: KGF Chapter 2 Song Release Date केजीएफ चैप्टर 2 के सांग की रिलीज़ डेट

Also Read: Mouni Roy Looked Very Beautiful After Marriage मौनी रॉय शादी के बाद दिखी बहुत खूबसूरत लुक में

Connect With Us : Twitter Facebook