इंडिया न्यूज,(Kudi Chamkeeli Song Out): बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म सेल्फी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। अब इस फिल्म का नया गाना कुड़ी चमकीली रिलीज हो गया है। इस वीडियो सॉन्ग में अक्षय कुमार के साथ डायना पेंटी की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। दोनों ने गाने पर जबरदस्त डांस किया है। हालांकि ये गाना प्रमोशन के मकसद से बनाया गया है. यह फिल्म का हिस्सा नहीं है।
इस गाने को मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह ने अपनी आवाज दी है। गाने को आवाज देने के साथ ही हनी सिंह ने इसे कंपोज किया है और इसके बोल भी लिखे हैं। वीडियो में हनी सिंह भी नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि साल 2023 में ये हनी सिंह का पहला गाना है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। डायना पेंटी इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने कातिलाना मूव्स से फैंस के दिलों में हलचल मचा दी है।
गौरतलब है कि फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी नजर आएंगी। ये साल 2023 में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की पहली फिल्म है, जिसका डायरेक्शन राज मेहता ने किया है। इससे पहले वह अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर मूवी गुड न्यूज का निर्देशन कर चुके हैं। अक्षय और इमरान हाशमी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सेल्फी 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें : Rashmi Desai Played Holi: रश्मि देसाई ने 21 दिन पहले अपनी मां के साथ खेली होली