होम / Kudiye Ni Teri Song Out : सेल्फी का गाना ‘कुड़िए नी तेरी’ आउट, अक्षय-मृणाल की बोल्ड केमिस्ट्री ने इंटरनेट की दुनिया का तापमान बढ़ाया

Kudiye Ni Teri Song Out : सेल्फी का गाना ‘कुड़िए नी तेरी’ आउट, अक्षय-मृणाल की बोल्ड केमिस्ट्री ने इंटरनेट की दुनिया का तापमान बढ़ाया

• LAST UPDATED : February 9, 2023

इंडिया न्यूज,(Kudiye Ni Teri Song Out): अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैन्स का उत्साह बढ़ाने के लिए बीते दिन इसके गाने ‘कुड़िए नी तेरी’ का टीजर रिलीज किया गया था। और अब पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार के साथ मृणाल ठाकुर की बोल्ड केमिस्ट्री इंटरनेट की दुनिया का तापमान बढ़ा रही है।

‘कुड़िए नी तेरी’ सॉन्ग रिलीज

‘कुड़िए नी तेरी’ गाने में अक्षय कुमार का स्वैग अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं मृणाल ठाकुर अलग-अलग अटायर में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। अक्षय कभी मशीन गन चलाते नजर आते हैं तो कभी मृणाल ठाकुर के करीब आकर रोमांस करते नजर आते हैं।

‘कुड़िए नी तेरी’ सॉन्ग के सिंगर, लिरिसिस्ट

‘कुड़िए नी तेरी’ गाने को द प्रोफेसी और जहराह एस खान ने मिलकर गाया है। गाने का म्यूजिक भी द प्रोफेसी ने दिया है। साथ ही इसके लिरिक्स द प्रोफेसी और तनिष्क बागची ने मिलकर लिखे हैं। जानकारी के लिए बताते चलें कि फिल्म सेल्फी के जरिए अक्षय कुमार और इमरान हाशमी पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। सेल्फी मूवी का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है। वहीं हीरू यश जौहर, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, अपूर्व मेहता, अरुणा भाटिया, अपूर्व मेहता, पृथ्वीराज सुकुमारन और लिस्टिन स्टीफन ने मिलकर इसका निर्माण किया है।

‘सेल्फी’ में मृणाल ठाकुर का कैमियो

बताते चलें कि फिल्म ‘सेल्फी’ में मृणाल ठाकुर का कैमियो है। इसे लेकर एक्ट्रेस ने बताया है,’मुझे गाने की शूटिंग में बहुत मजा आया। मैंने पहले ऐसा कुछ नहीं किया है और सेट पर माहौल बेहद मजेदार और जोशीला था, बिल्कुल गाने की तरह। गाने के लिए कुछ दिनों तक शूटिंग की और यह एक खास अनुभव था। मैं गाने के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए एक्साइडेट हूं।’

यह भी पढ़ें : Benefits of Dark Chocolate : जानिए डार्क चॉकलेट खाने के फायदे, दिल और दिमाग दोनों को स्वस्थ रखता है

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: