इंडिया न्यूज, Bollywood News (Mumbai): आमिर खान और करीना कपूर की मच-अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में लाल सिंह चढ्ढा का ट्रेलर आईपीएल के फाइनल में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद एक्टर को कुछ ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी। आखिरी बार आमिर साल 2018 में ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में दिखाई दिए थे।
यह फिल्म फ्लॉप रही थी, जिसके बाद पूरी तैयारी के साथ एक्टर एक मजबूत वापसी करने जा रहे हैं। लाल सिंह चढ्ढा ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। टॉम हैंक्स अभिनीत ये फिल्म साल 1994 में आई थी। फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी। अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर भी अपडेट सामने आई है।
बता दें कि इस फिल्म से करीना की काफी सारी यादें जुड़ी हुई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर रिलीज करते हुए फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनका छोटा बेटा जेह अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा है। करीना ने कोरोना और लॉकडाउन को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।
फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार लाल सिंह चढ्ढा अक्टूबर में ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के 2 महीने बाद इसे ओटीटी पर लाएंगे और इसे अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म की रिलीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 7 में रणवीर सिंह ने की कईं स्टार्स की मिमिक्री, फैन्स बोले बॉलीवुड का सबसे बड़ा एंटरटेनर
बॉलीवुडलाइफ की इंडस्ट्री से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह के आसपास ओटीटी पर रिलीज होगी। मेकर्स और एक्जीबिटर्स के बीच हुई डील के अनुसार थिएटर रिलीज की डेट के अच्छे 8 से 9 सप्ताह बाद फिल्म डिजिटली रिलीज की जाएगी। इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। फिलहाल, मेकर्स इस बात का फैसला जल्द करेंगे।
रीना कपूर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- एक महामारी, दो लॉकडाउन और बाद में एक बच्चा… मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक, इसलिए भी कि मेरे जेह बाबा भी इसका पार्ट है। अद्वैत और आमिर का धन्यवाद कि इसमें सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि हम दोनों हैं। ये ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संभालकर रखूंगी। अंत में सब आप पर है।
#LaalSinghChaddha.करीना की पोस्ट पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे है। आपको बता दें कि जब करीना 5 महीने की प्रेग्नेंट थी, तब उन्होंने दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग की थी। इस दौरान वे अपने पटौदी पैलेस में ठहरी थी और रोज ट्रैवल करके शूटिंग सेट पर पहुंचती थी।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। वायकॉम 18 स्टूडियोज द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया गया है। लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान मुख्य भूमिका ने नजर आने वाले हैं एक्ट्रेस करीना कपूर खान उनकी प्रेमिका के किरदार में दिखाई देंगी। इनके अलावा फिल्म में साउथ के एक्टर नागा चैतन्य और मोना सिंह भी अहम किरदार में हैं। फिल्म कई अलग- अलग टाइम पीरियड को दर्शाएगी, इनमें कुछ राजनीतिक घटनाएं भी शामिल हैं। फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भारत के 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है।
यह भी पढ़ें: फ्लॉपस्टार को लेकर बनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’, क्या पहले भाग तरह होगी हिट?
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर से पूरे हरियाणा में…
जैसे जैसे नया साल आ रहा है वैसे वैसे हरियाणा में ठंड बढ़ती जा रही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : कोर्ट में पेशी के लिए ले गए एक…
लोक निर्माण मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 मामलों सुनवाई की India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Crime News : अज्ञात महिला चोरों द्वारा स्कूटी की डिग्गी…