इंडिया न्यूज,(Lauki Raita Recipe): लौकी का रायता बनाना काफी सरल है और ये मिनटों में तैयार हो जाता है। लौकी का रायता सब्जियों का भी बढ़िया विकल्प है। आपने अगर अब तक कभी लौकी का रायता नहीं बनाया है तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं।
स्वाद से भरपूर लौकी का रायता बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को धोएं और फिर छिलनी की मदद से लौकी के ऊपर का छिलका उतार लें। इसके बाद लौकी को कद्दूकस कर लें। अब एक बर्तन में पानी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें कद्दूकस लौकी डाल दें और उसे 7-8 मिनट तक उबालें। इसके बाद गैस बंद कर दें और कद्दूकस लौकी को एक बर्तन में निकाल लें। लौकी एकदम नरम हो जाएगी।
अब एक बाउल में दही लें और उसे चम्मच की मदद से अच्छी तरह से फेंट लें। इसके बाद एक कड़ाही में 1 चम्मच देसी घी डालकर गर्म करें। जब घी पिघल जाए तो उसमें जीरा और हींग डालकर चटकाएं। कुछ सेकंड तक भूनने के बाद उसमें फेंटा हुआ दही डाल दें। दही को 1 मिनट तक पकाने के बाद इसमें उबली हुई कद्दूकस लौकी डालें। कुछ देर बार हरी धनिया पत्ती, हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर मिला दें। रायते को 1-2 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें। स्वाद से भरपूर लौकी का रायता बनकर तैयार है। इसे रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।
यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023 : जाने साल 2023 में चैत्र नवरात्रि कब से है आरंभ, यहां देखें पूरी लिस्ट
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…