इंडिया न्यूज,(‘Love Shaadi Drama’ Trailer Release): ‘कोई मिल गया’ फेम हंसिका मोटवानी ने पिछले साल 4 दिसंबर को राजस्थान में सोहेल कथूरिया के साथ रॉयल वेडिंग की थी। दोनों की शादी जयपुर के 150 साल पुराने मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में हुई थी। जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वहीं एक्ट्रेस बहुत जल्द इस शादी को रियलिटी शो में बदलने वाली हैं. जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।
हंसिका की लाइफ का सबसे स्पेशल डे अब ‘लव शादी ड्रामा’ के रूप में 10 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार स्ट्रीम होगा। सोशल मीडिया पर सामने आए इस ट्रेलर में सबसे पहले मुंडोता फोर्ट की झलक देखने को मिलती है। फिर हंसिका और सोहेल नजर आते हैं। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि ” उस वक्त ये एक एहसास है..कि तुम मेरे जीवन साथी बनने जा रहे हो, तुम हर वक्त मेरे आस-पास हो’ … फिर मुझे पूरा यकीन हो गया था कि मुझे उस लड़के के साथ रहना है जिससे मैं शादी कर रही हूं।
वहीं इसके अलावा ट्रेलर में हंसिका के डिजाइनरों से मुलाकात भी देखने को मिलती हैं. जिसमें वो कहती हैं कि “वो एक ‘मॉडर्न’ दुल्हन बनना चाहती हैं, वहीं उनकी मां पारंपरिक लुक चाहती हैं”। इसके साथ ही वो इसमें अपने पति के अतीत के बारे में भी बात करते हुई दिखाई दीं। इस दौरान हंसिका काफी इमोशनल भी हो जाती हैं। हंसिका ने बताया कि “शादी से 19 दिन पहले उनके अंदर भावनाओं का ज्वालामुखी बना हुआ था और मैं थोड़ी परेशान भी थी कि अब मेरे पास एक रूममेट होगा”।
बता दें कि सोहेल को डेट करने से पहले हंसिका कई सालों तक तमिल एक्टर और फिल्म निर्माता सिलम्बरासन थेसिंगु राजेंद्र के साथ रिश्ते में थीं, जिन्हें सिम्बु के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ें : Siddharth-Kiara Marriage : सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime : साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते…