होम / जानिए महेश भट्ट ने सातवां वचन लेने से क्यों रोक दिया आलिया को Mahesh Bhatt Stops Alia From Taking the Seventh Promise

जानिए महेश भट्ट ने सातवां वचन लेने से क्यों रोक दिया आलिया को Mahesh Bhatt Stops Alia From Taking the Seventh Promise

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 15, 2022

Mahesh Bhatt Stops Alia From Taking the Seventh Promise : जानिए महेश भट्ट ने सातवां वचन लेने से क्यों रोक दिया आलिया को

इंडिया न्यूज़, मुंबई

रणबीर-आलिया की शादी में 7 नहीं, सिर्फ 6 वचन लिए गए। क्योंकि आलिया के पिता महेश भट्ट को पंडित द्वारा दिलाए जाने वाले एक वचन पर पूरी तरह से आपत्ति थी, इसलिए उन्होंने आलिया को कहा सोच-समझकर वचन देना। नतीजा ये हुआ कि शादी में 7 वचन की जगह 6 ही हुए। (Mahesh Bhatt Stops Alia From Taking the Seventh Promise)ये वचन था कि आलिया अपने सारे काम अपने पति रणबीर की मर्जी से करेंगी, महेश भट्ट को इस पर आपत्ति थी।

पिता महेश ने पंडित को वचन के बीच में ही टोक दिया

सूत्रों के अनुसार ये सात फेरों और सात वचन की रस्म के बीच हुआ। जब पंडित आलिया और रणबीर को सातवां वचन दिलवा रहे थे। (Mahesh Bhatt Stops Alia From Taking the Seventh Promise)तब पंडित ने आलिया को सातवें वचन के बारे में बताया कि वह इस वचन के मुताबिक अपने सारे काम अपने पति की मर्जी से ही करेंगी।

जब इस वचन की बात हो रही थी तब पिता महेश भट्ट ने पंडित को बीच में ही टोक दिया और कहा कि मैंने खुद अपनी पत्नी से ये वचन नहीं लिया था और मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी ऐसा कोई वचन दे। अपने फैसलों के लिए वो हमेशा स्वतंत्र है।(Mahesh Bhatt Stops Alia From Taking the Seventh Promise) इसके बाद महेश भट्ट ने आलिया को समझाया कि वो सोचकर फैसला ले कि उसे यह वचन लेना है या नहीं। और आलिया ने अपने पिता महेश की बात मान ली।

आलिया की शादी की तैयारियों को लेकर पिता महेश ने नहीं दिखाई कोई दिलचस्पी

16 अप्रैल को रिसेप्‍शन की बातें चल रही थीं, मगर इसकी अभी तक कोई खबर सामने नहीं आयी है। आलिया और रणबीर जल्‍द ही अफ्रीका हनीमून के लिए जाने वाले हैं। वहां से लौटने के बाद रिसेप्‍शन या इंडस्‍ट्री गेट टु गेदर पर रिसेप्शन का कोई डिसीजन लिया जाएगा।

पूरे समारोह के दौरान लड़की के पिता होने के नाते महेश भट्ट ने शादी आयोजनों की तैयारियों को लेकर कोई अहम इंवॉल्‍वमेंट नहीं रखी। सारे बड़े फैसले रणबीर और आलिया ने ही लिए।(Mahesh Bhatt Stops Alia From Taking the Seventh Promise) यह रणबीर का फैसला था कि शादी में मेहमानों की तादाद 40 से ज्‍यादा न रहे।

नाना-नानी ने भी दिया अपनी नाती आलिया को आशीर्वाद

महेश भट्ट शुक्रवार से ही अपने डेली रूटीन पर वापसी कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक अगले दो दिनों के ब्रेक के बाद वो अपने OTT डेब्‍यू शो की शूटिंग पर वापसी करने जा रहे है। आलिया की शादी में उनके नाना और नानी भी आए थे। आलिया के नाना 93 साल के और नानी 89 साल की हैं। (Mahesh Bhatt Stops Alia From Taking the Seventh Promise)आलिया की मौसी जर्मनी से आईं थी और उन्होंने भी आलिया को आशीर्वाद दिया।

Read Also : Work Started of the Film Son of Sardaar 2 फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रिप्ट पर शुरू हुआ काम

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT