होम / Make Children’s Toys at Home घर पर बनाएं बच्चों के खिलौने

Make Children’s Toys at Home घर पर बनाएं बच्चों के खिलौने

• LAST UPDATED : April 3, 2022

Make Children’s Toys at Home : घर पर बनाएं बच्चों के खिलौने

इंडिया न्यूज, अम्बाला

बच्चों को खिलौनों से खेलना बहुत पसंद होता है। कई बार घंटो तक रो रहे बच्चे खिलौना पाते ही खुश हो जाते हैं, पर कुछ देर में उस खिलौने से खेलकर वो बोर हो जाते हैं। हर रोज खिलौने लाना संभव नहीं है, आप चाहें तो घर पर भी बच्चों के लिए खिलौने बना सकती हैं।(Make Children’s Toys at Home)

कार्डबोर्ड शेप में बनाएं पजल

सामान
कार्डबोर्ड- 2 पीस
जूस बॉटल कैप
चाकू या ब्लेड- 1
कैंची- 1
ग्लू- 1

बनाने का तरीका

सबसे पहले एक प्लेन कागज लेकर उस पर कई तरह के शेप बना लें, जैसे गोल, सितारा, प्लस और भी कई तरह के।
इसके बाद उन्हें अपने मनपसंद रंगों से कलर कर दें। फिर कैंची की मदद से उन शेप्स को काट लें।
शेप कट करने के बाद कार्डबोर्ड पर उन शेप्स को हूबहू ट्रेस करें और कैंची की मदद से कार्डबोर्ड पर ड्रॉ किए शेप्स को भी कट कर लें।
इसके बाद कट किए टुकड़ों पर ड्रॉ किए हुए कलरफुल शेप ग्लू की मदद से चिपका लें। फिर कट किए हुए कार्डबोर्ड को भी सही कार्डबोर्ड के ऊपर चिपका लें।(Make Children’s Toys at Home)

अब शेप्स के पीछे ग्लू की मदद से बोतल के ढक्कन लगाएं।
इन आसान स्टेप्स के साथ आपका शेप पजल तैयार हो जाएगा। इससे आपके बच्चे को शेप्स पहचानने में आसानी होगी, खेल-खेल में आपका बच्चा शेप्स आइडेंटिफाई करना सीख जाएगा।

कार्ड बोर्ड से बनाएं मार्बल मेज

पजल की तरह मेज भी बच्चों के सोचने की क्षमता को बढ़ाने में मददगार होते हैं। आप घर पर रखे पुराने बॉक्स के साथ मेज तैयार कर सकती हैं।(Make Children’s Toys at Home)

बनाने का सामान

कार्ड बॉक्स -1
कलर- मनपसंद
स्ट्रॉ- 5 पीस
बीड्स- 6 से 7
ग्लू-1
कैंची- 1
मार्बल्स- 1

बनाने का तरीका

सबसे पहले एक जूते का डिब्बा या कोई दूसरा कार्ड बॉक्स लें और उसे कलर कर दें। इसके बाद पेंसिल की मदद से एक मुश्किल सा मेज तैयार करें, जिसे खेलने में आपके बच्चे को थोड़ी सी मुश्किल हो।
इसके बाद स्ट्रॉ को अलग-अलग तरफ ग्लू की मदद से चिपका लें, वहीं बीड्स को मेज के बीच में स्टॉपर के तौर पर चिपका दें।(Make Children’s Toys at Home)
फिर एक मार्बल लें और उसे और अपने बच्चे को वो मेज सॉल्व करने के लिए दें।
इन आसान स्टेप्स के साथ आपका मेज तैयार हो जाएगा।

मोजे के बनाएं सॉफ्ट टॉय

घर पर अगर छोटे बच्चे हैं तो उनके पुराने मोजे भी होंगे, जिनका इस्तेमाल ज्यादा नहीं किया जाता। आप चाहें तो उन मोजों की मदद से भी अपने बच्चे के लिए सॉफ्ट टॉय बना सकती हैं।

सामान

बच्चों के मोजे- 1
कैंची-1
नकली आखें- 2
रबर बैंड- 1
फर- 2 से तीन मुट्ठी भरने के लिए

बनाने का तरीका

सबसे पहले एक मोजा लें और उसके ऊपरी हिस्से को कैंची से कट कर लें।
इसके बाद कटे हुए टुकड़े के ऊपरी हिस्से पर रबर लगाएं और उलटा कर दें, इस तरह आपके खिलौने की टोपी तैयार हो जाएगी। (Make Children’s Toys at Home)
फिर बाकी बचे मोजे के टुकड़े में अच्छे से फर भरे दें और ऊपरी हिस्से को सुई और धागे से सिल दें।
इसके बाद मोजे के बीच में एक रबर लगाएं, जिससे मोजे को एक स्नोमैन का शेप मिल जाए।
फिर उस स्नो मैन को टोपी पहना दें, साथ ही ग्लू की मदद से नकली आखें लगाएं।
इन आसान स्टेप्स के साथ आप मोजे से स्नोमैन तैयार कर सकते हैं।

Read Also : Some Effective Ways to Reduce Weight And Belly Fat वजन व पेट की चर्बी को कम करने के लिए कुछ आसान और असरदार उपाय

रुमाल का बनाएं खरगोश

हम सभी के घर पर कई रुमाल रखी रहती हैं। उनमें से कई इतनी पुरानी हो जाती हैं, जिनका इस्तेमाल हम ज्यादा नहीं करते। अगर आपके घर पर रूमालें रखी हों तो आप उनकी मदद से भी खिलौने तैयार कर सकते हैं।

सामान

रबर बैंड-4
रुमाल- 1
नकली आंखें- 2
रिबन- 1

बनाने का तरीका

सबसे पहले रुमाल लें और उसके दो छोर को पकड़ें और रबड़ की मदद से बांध लें। इस तरह से खरगोश के कान बनेंगे।
इसके बाद रुमाल को फोल्ड करें और रबर बैंड की मदद से बांधकर खरगोश का चेहरा बनाएं। फिर रुमाल को फोल्ड करते जाएं और रबर की मदद से आखिरी फोल्ड को भी बांध लें इस तरह आपके खरगोश का स्ट्रक्चर तैयार हो जाएगा। ध्यान दें रबर उसी रंग की हो जिस रंग की आप रुमाल इस्तेमाल कर रहे हैं। (Make Children’s Toys at Home)

इसके बाद कागज की कुछ लाइन्स को कट कर लें और उसकी मदद से खरगोश की नाक मूछें बनाएं और पिंक कलर के कागज से उसकी नाक का ऊपरी हिस्सा। फिर ग्लू की मदद से इन्हें खरगोश के चेहरे पर चिपका दें।
आखिर में ब्लैक पेज लें और उसपर खरगोश की आंखें बनाएं, उन्हें भी ग्लू की मदद से चिपका दें।
इन स्टेप्स के जरिये आपका रुमाल से बना खरगोश तैयार हो जाएगा।

Read Also : Know the Miraculous Benefits of Nutmeg Oil जानिए जायफल के तेल के चमत्कारी फायदे

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rohtak के गांव सांघी नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला
Kalka Jan Ashirwad Rally : सीएम नायब सैनी ने कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए की मतदान की अपील
Haryana Assembly Elections को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान 48.27 लाख की राशि बरामद 
CM Nayab Saini : कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं से जनता को बरगलाया तो भाजपा ने उन घोषणाओं को सिद्ध कर दिखाया
Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox