होम / Meenakshi Seshadri फिल्म ‘हीरो’ रिलीज के बाद बनीं थी स्टार

Meenakshi Seshadri फिल्म ‘हीरो’ रिलीज के बाद बनीं थी स्टार

• LAST UPDATED : August 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Meenakshi Seshadri : हीरो’ से स्टार बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने कॉन्ट्रोवर्सियल किसिंग सीन पर खुलकर बात की है। वहीं यह भी बता दें कि बॉलीवुड इडंस्ट्री की टॉप हीरोइन रह चुकी इस अभिनेत्री की सनी देओल से लेकर विनोद खन्ना के साथ जोड़ी काफी हिट रही है। 1983 में ‘पेंटर बाबू’ फिल्म से डेब्यू करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि की उसी साल दूसरी फिल्म ‘हीरो’ रिलीज हुई थी जिसने उन्हें स्टार बना दिया था। इसके बाद यह एक्ट्रेस लगातार बुलंदियां छूती गई।

Meenakshi Seshadri : सबसे ज्यादा फिल्में इस अभिनेता के साथ की

मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर की सबसे ज्यादा फिल्में अनिल कपूर के साथ कीं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यश चोपड़ा की ‘विजय’ और सनी देओल की ‘डकैत’ में अपने किसिंग सीन्स पर खुलकर बात की। ‘विजय’ में अपने किसिंग सीन को याद करते हुए मीनाक्षी ने कहा, मैं फिल्म में किसिंग सीन यश जी (यश चोपड़ा) और अनिल कपूर की वजह से कर पाई थी। दोनों बहुत प्रोफेशनल हैं और मुझे पता था कि फिल्म में किसिंग सीन बहुत अच्छा दिखने वाला है।

सनी देओल के साथ मेरी सबसे अधिक सफल फिल्में

वहीं मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म ‘डकैत’ में सनी देओल के साथ अपने किसिंग सीन को याद करते हुए कहा, सनी के साथ भी वही हुआ, फिल्म डकैत में किसिंग सीन था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे हटा दिया था। इस वजह से ऑडियंस को पता ही नहीं चला, लेकिन सनी के साथ मेरी फिल्में सबसे ज्यादा सफल रही हैं। उन्होंने कहा, आज तक मेरे फैंस कहते हैं कि प्लीज सनी के साथ फिल्म करिए।

सनी देओल के साथ इन फिल्मों में किया काम

मीनाक्षी शेषाद्रि ने सनी देओल के साथ डकैत के अलावा घातक, घायल, जोशीले, इंतेकाम, क्षत्रिय और दामिनी जैसी फिल्मों में काम किया है। मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर पीक पर यूएस बेस्ड हरीश मैसूर से शादी रचाकर एक्टिंग से दूरी बना ली थी। हालांकि, अब उन्होंने बॉलीवुड में वापसी करने की अपनी इच्छा जाहिर की है।

यह भी पढ़ें : Hina Khan : कीमोथेरेपी के बाद सुन्न पड़ जाते हैं हिना के पैर, वर्कआउट के समय खो देती हैं कंट्रोल 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: कांग्रेस में वापस आई खटपट की अटकलें, प्रचार में क्यों नहीं दिख रही कुमारी शैलजा
Chandigarh DAV College: ‘अकेले में मिल सकते हैं’, आधी रात को छात्राओं के फोन पर पहुंचा यह मैसेज, कोई और नहीं कॉलेज के प्रोफेसर का था संदेश
Haryana Polls 2024 : सांसद नवीन जिंदल ने किया दावा- नहीं बननी कांग्रेस की सरकार, 8 को भाजपा का पलड़ा ही होगा भारी
Haryana Election 2024: ‘मैं तो चाय पीने गया था’, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के भतीजे का BJP में यू-टर्न
Haryana Election : चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस ने यहां बरामद किया इतने करोड़ का कैश
Haryana Congress Candidate: ‘तुझे वोट दिया…तूने पर्ची पर साइन’, बीच सभा में किसने उधेड़ दीं Congress की धज्जियां ?
Murder in Kurukshetra : युवक को सरेआम चाकू व सुए से गोदकर उतारा मौत के घाट
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox