इंडिया न्यूज, (‘Mission Majnu’ teaser out): सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ को लेकर चर्चाओं में हैं। कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद फैंस यह जानने के लिए उत्सुक थे कि वह इस फिल्म में क्या भूमिका निभाएंगे और फिल्म की कहानी क्या है। वहीं अब फिल्म ‘मिशन मजनू’ का टीजर जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मिशन मजनू सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का निर्माण रूनी स्क्रूवाला, अमर भुटाला और गरिमा मेहता कर रहे हैं। मिशन मजनू फिल्म भारत के एक महत्वपूर्ण मिशन पर आधारित है जिसमें सच्ची घटना को दिखाया गया है। मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान में अपने देश के लिए जासूसी करेगा और देश के लिए पाकिस्तान से लड़ेगा। टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक्शन और उनका लुक भी जानदार लग रहा है।
साउथ की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ में अहम रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जिनकी जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। रश्मिका मंदाना की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है, इससे पहले वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुड बॉय’ में नजर आई थीं। वहीं फिल्म ‘मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना के साथ कुमुद मिश्रा, परमीत सेठी, मीर सरवर और जाकिर हुसैन जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘मिशन मजनू’ 20 जनवरी 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। वहीं अब देखना होगा कि इस फिल्म को दर्शकों का कितना रिस्पॉन्स मिलता है और सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना की जोड़ी पर्दे पर कितना धमाल मचाती है।
यह भी पढ़ें: ‘Gadar 2: इसी महीने पूरी होगी ‘गदर 2’ की शूटिंग, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शेयर किया नया अपडेट
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…