इंडिया न्यूज
Movie Release Date of Lallu Ki Laila : फिल्म समीक्षा की रिलीज डेट
जुबली स्टार रहे दिनेश लाल निरहुआ की फिल्मों में से लल्लू की लैला बेहतरीन फिल्मों में से एक है। वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स के आफिसियल यू-ट्यूब चैनल पर यह रिलीज हो चूकी है। लल्लू की लैला में निरहुआ एक नहीं बल्कि इंडस्ट्री की दो-दो एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं।
खूबसूरत यामिनी का अंदाज भी निराला
इस वीडियो में भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन आम्रपाली दुबे और खूबसूरत अदाकारा यामिनी सिंह दिखाई दे रही हैं। फिल्म में आपको कॉमेडी, रोमांस, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा। इससे पहले इस फिल्म को दर्शकों ने सिनेमाघरों में भरपूर प्यार दिया था।
वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स चैनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म लल्लू की लैला एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसे शहर की पढ़ी लिखी लड़की आम्रपाली द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है। फिल्म में देहाती लड़के का किरदार दिनेश लाल यादव निभा रहे हैं, जिसे अनपढ़ और देहातीपन की वजह से अपना प्यार नहीं मिल पाता हैं।
आम्रपाली से सुंदर लड़की से शादी करने की मिली सलाह
निरहुआ की मां उसे कसम देकर कहती है कि वह शहर की किसी ऐसी लड़की से शादी करेगा, जो आम्रपाली दुबे से भी ज्यादा खूबसूरत हो। ऐसी दुल्हन की तालाश करने वह (निरहुआ) दमन पहुंचता है। जहां उनकी मुलाकात यामिनी से हो जाती है और वह उसे प्यार कर बैठता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक लड़की की हत्या करने के जुर्म में दिनेश लाल यादव को आरोपी बना दिया जाता है।
पांच मार्च को यूट्यूब पर होने जा रही हैं लांच
इस बीच उसके साथ क्या-क्या होता है ये तो आपको 5 मार्च को यूट्यूब चैनल पर रिलीज हई फिल्म में देखने को मिल ही जाएगा। इस फिल्म के निमार्ता रत्नाकर कुमार और निदेशक सुशील कुमार उपाध्याय हैं। फिल्म के सह-निमार्ता सुशील सिंह और प्रकाश जैस हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, यामिनी सिंह, कनक पांडेय, सुशील सिंह, संजय पांडेय और प्रकाश जैस हैं।
Also Read: The Actress Revealed About Her Married Life एक्ट्रेस ने किया, अपनी शादीशुदा जिन्दगी को लेकर खुलासा
Also Read: Gadar-2 Film Shooting गदर-2 फिल्म शूटिंग
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways : बस यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए…
हरियाणा को बदलने के लिए नायब सरकार पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। जहाँ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Youth Murder : एक बार फिर यमुनानगर के जगाधरी में…
हरियाणा के लिए आज काफी बेहतरीन दिन है। वैसे तो हरियाणा के कई ऐसे युवक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Panwar Attacks Congress : कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में…