इंडिया न्यूज,(Mrs Chatterjee Vs Norway Box Office Day 1 Collection): बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के लीड रोल वाली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में रानी की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में रानी मुखर्जी सागरिका चक्रवर्ती की भूमिका में हैं, जो नॉर्वे की सरकार से अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है। फिल्म की कहानी और रानी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। हालांकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कलेक्शन के मामले में कुछ खास कमाल नहीं किया है। आइए यहां जानते हैं ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है।
Riding on glowing word of mouth, #MrsChatterjeeVsNorway picked up momentum as Day 1 progressed… Fri ₹ 1.27 cr [535 screens]… Biz on Sat and Sun crucial, needs to grow multifold/jump for a healthy weekend total. #India biz. #MCVN pic.twitter.com/YWmXEKqh5c
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2023
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में रानी मुखर्जी ने पावर पैक्ड परफॉर्मेंस दी है। हालांकि, फिल्म अपने पहले दिन पर कोई खास नंबर हासिल नहीं कर पाई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रानी की फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। तरण ने अपनी पोस्ट में लिखा है,”राइडिंग ऑन ग्लोइंग वर्ड ऑफ माउथ ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने डे 1 पर मोमेंटम के रूप में प्रोग्रेस किया… शुक्र 1.27 करोड़ (535 स्क्रीन) … शनिवार और रविवार का बिजनेस अहम है, एक हेल्दी वीकेंड टोटल के लिए मल्टीफोल्ड या जंप की जरूरत है।”
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का निर्देशन आशिमा चिब्बर ने किया है। फिल्म में नीना गुप्ता, जिम सर्भ ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में रानी सागरिका चटर्जी का किरदार निभा रही हैं, जो नॉर्वे में अपने बच्चों के साथ बहुत खुश है। हालांकि, सागरिका के जीवन में एक बड़ा तूफान तब आता है जब नॉर्वे की बाल कल्याण सेवा उसके बच्चों को उससे छीन लेती है। सागरिका पर अपने बच्चों की ठीक से देखभाल न करने का आरोप है। इसके बाद सागरिका अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है।
यह भी पढ़ें : Arrest warrant against KRK: कमाल राशिद खान को मनोज बाजपेयी पर कमेंट करना पड़ा भारी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट